सांप के काटने पर क्या करेंएक्सपर्ट की सलाह और जरूरी टिप्स से बचाएंगी आपकी जान

Snake Rescue Mission: जय हरियाणवी ने आनंद में सांपों को बचाने का मिशन शुरू किया है. पिछले 5-6 सालों से, वह अपनी टीम के साथ मिलकर सैकड़ों सांप और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं.

सांप के काटने पर क्या करेंएक्सपर्ट की सलाह और जरूरी टिप्स से बचाएंगी आपकी जान
आनंद: गुजरात के आनंद के जंगलों और खेतों में अक्सर सांप और अजगर जैसे कई तरह के सरीसृप (Reptiles) दिखते हैं. इनमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डर के कारण लोग इन्हें देखकर मार देते हैं या घायल कर देते हैं, जिससे धीरे-धीरे ये प्रजातियां खत्म होती जा रही हैं. लेकिन आनंद के जय हरियाणवी नाम के एक युवा ने सरीसृपों को बचाने का मिशन शुरू किया है. वह सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. पिछले 5-6 सालों से कर रहे हैं रेस्क्यू जय हरियाणवी आनंद में रहते हैं और पिछले 5-6 साल से एक NGO के साथ मिलकर सांपों को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने Local 18 को बताया, “जब भी आनंद या विद्यनगर में किसी एरिया में सांप निकलता है, तो लोग NGO को सूचना देते हैं. फिर मैं मौके पर पहुंचता हूं और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ देता हूं. मेरी एक टीम है जिसमें 7-8 लोग शामिल हैं, जो इस काम में मेरी मदद करते हैं.” सांपों को रेस्क्यू करने का तरीका लोकल 18 से बात करते हुए जय बताते हैं, “अक्सर सांप शरारती हो सकते हैं. ऐसे सांपों को बहुत सावधानी से पूंछ पकड़कर रेस्क्यू किया जाता है. इसके लिए हम कैन, रॉड जैसी चीजें साथ रखते हैं. अभी तक हमने कई सांप और अजगरों को रेस्क्यू किया है. दो बार अजगर को भी बचाकर उसे जंगल में छोड़ा है.” सर्दियों में खेतों में सांपों का आतंक! क्या पहनें ताकि बच सके जान ? जानें जरूरी सावधानियां! सांप दिखे तो क्या करें? जय हरियाणवी ने बताया कि अगर घर या खेत में सांप दिखे, तो इन बातों का ध्यान रखें: -सांप को छेड़ें नहीं और तुरंत हमें या किसी विशेषज्ञ को कॉल करें. -रेस्क्यू टीम के आने तक सांप पर नजर रखें. -सांप के पास न जाएं. -अगर किसी को सांप ने काट लिया है, तो तुरंत अस्पताल जाएं और किसी भी ओझा के चक्कर में न पड़ें. -सांप की तस्वीर ले लें, ताकि उसकी पहचान कर सही एंटी-वेनम दिया जा सके. -जिस जगह सांप ने काटा है, वहां कपड़ा बांध दें ताकि जहर शरीर में न फैले. बता दें कि जय हरियाणवी और उनकी टीम सांपों को बचाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है. उनका कहना है कि सांपों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें समझकर उनकी मदद करनी चाहिए. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है. कोई भी उपाय आजमाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. न तो न्यूज़18 और न ही इसका प्रबंधन इसकी पुष्टि करता है.) Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 10:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed