बनारस के घाटों पर मची खलबली दर्जनों मंदिरों में पसरा सन्नाटा जानें वजह

किनारे पूजा पाठ करने वाले पुरोहित भी अपने चौकियों के स्थान को बदलने लगे है.उधर दूसरी तरह नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है.

बनारस के घाटों पर मची खलबली दर्जनों मंदिरों में पसरा सन्नाटा जानें वजह
वाराणसी: यूपी,बिहार और मध्यप्रदेश में हो रही बारिश का असर अब धर्म नगरी काशी में देखने को मिल रहा है. हाल ये है कि बारिश के कारण बनारस में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण घाट किनारे रहने वाले लोगों मे खलबली मची है. घाट किनारे दर्जनों मंदिर गंगा के पानी में डूब गए हैं. मंदिर जलमग्न होने के कारण पूजा पाठ भी बाधित हो गई है. इतना ही नहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण अब धार्मिक अनुष्ठानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दशाश्वमेध घाट पर होने वाले गंगा आरती का स्थान भी बदल गया है. अपने नियत स्थान से कुछ सीढ़ी ऊपर गंगा आरती कराई जा रही है. पुरोहित भी समेट रहे चौकियां इसके अलावा घाट किनारे पूजा पाठ करने वाले पुरोहित भी अपने चौकियों के स्थान को बदलने लगे हैं. उधर दूसरी तरफ नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं. देर रात तक नाविक घाट पर नावों की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय पुरोहित दिनेश दुबे ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण अब व्यवस्थाओं में बदलाव हो रहा है और चौकियों को नीचे की सीढ़ियों से अब ऊपर की ओर ले जाया जा रहा है जिससे धार्मिक अनुष्ठान कराया जा सके. गंगा में आए शैवाल वाराणसी में बीते दो दिनों से तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण अब जगह जगह शैवाल भी दिख रहे है.इसके अलावा कई घाटों की दर्जनों सीढियां भी अब जलमग्न हो गई है.अस्सी घाट के सीढ़ियों के नीचे जमे मिट्टी भी पानी मे डूब गए है. इतना ही नहीं कई घाटों का सम्पर्क मार्ग भी अब टूट गया है. बता दें कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63 मीटर के करीब है.जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है. Tags: Flood alert, Local18, River GangaFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed