यूक्रेन जंग: झूठी खबरें फैलाने के आरोप में 100 रूसी नागरिकों को होगी 15 साल की जेल पढ़ें ये रिपोर्ट

Russia’s draconian wartime censorship law: प्रमुख मानवाधिकार वकील पावेल चिकोव ने गुरुवार को टेलीग्राम पर इसके आंकड़े पोस्ट किए. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दो लोगों को जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. 28 आरोपी जेल में हैं और मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले सप्ताह कानून के उपयोग के सात उदाहरणों को चिकोव ने अपनी टैली में जोड़ा था. इसमें कानून के तहत आरोपित होने वाले रूसी सैनिक भी शामिल थे.

यूक्रेन जंग:  झूठी खबरें फैलाने के आरोप में 100 रूसी नागरिकों को होगी 15 साल की जेल पढ़ें ये रिपोर्ट
मॉस्को. यूक्रेन के साथ रूस की जंग (Russia-Ukraine War) 6 महीने से जारी है. इस बीच 100 रूसी नागरिकों पर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रमुख मानवाधिकार वकील पावेल चिकोव के अनुसार, ‘झूठी सूचना फैलाने पर रूस के कठोर युद्धकालीन सेंसरशिप कानून (Russia’s draconian wartime censorship law ) के तहत एक साथ 100 रूसी नागरिकों को आरोपी या दोषी ठहराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी लोगों को 15 साल तक की जेल हो सकती है. दोषी ठहराए गए 100 में से 32 लोग देश छोड़कर भाग गए हैं. प्रमुख मानवाधिकार वकील पावेल चिकोव ने गुरुवार को टेलीग्राम पर इसके आंकड़े पोस्ट किए. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दो लोगों को जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. 28 आरोपी जेल में हैं और मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले सप्ताह कानून के उपयोग के सात उदाहरणों को चिकोव ने अपनी टैली में जोड़ा था. इसमें कानून के तहत आरोपित होने वाले रूसी सैनिक भी शामिल थे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में रूसी सैनिक इल्या कारपेंको, वालेरी कोटोविच, इल्या पोनोमारेव, एक पूर्व सांसद और मुखर क्रेमलिन आलोचक का नाम भी शामिल किया गया है. चिकोव के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जो लोग देश छोड़कर भाग गए हैं, उनमें खोजी पत्रकार आंद्रेई सोलातोव और रुस्लान लेवियेव शामिल हैं. इन दोनों को अधिकारियों ने वॉन्टेड लिस्ट में डाल दिया है. चिकोव ने कहा, ‘100 आरोपियों में 57 को पांच से 10 साल की जेल का सामना करना पड़ सकता है. अन्य 24 को तीन साल तक सलाखों के पीछे रहना होगा. विपक्षी नेता इल्या याशिन और व्लादिमीर कारा-मुर्ज़ा कानून के तहत उन आरोपियों में शामिल हैं और जेल में मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रूसी अदालतों ने वॉर फेक लॉ के तहत अब तक 9 सजाएं दी हैं. चिकोव ने कहा कि दो लोगों पर 3 मिलियन रूबल ($ 50,000) तक का जुर्माना लगाया गया था. साथ ही 2 दोषियों को सामुदायिक सेवा से निलंबन की सजा मिली. सबसे कठोर सजा मॉस्को नगरपालिका के डिप्टी एलेक्सी गोरिनोव को मिली. जुलाई में उन्हें 7 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. विरोध निगरानी वेबसाइट OVD-Info के अनुसार, कुल मिलाकर, 200 से अधिक रूसी युद्ध के विरोध में आवाज उठाने के लिए आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:22 IST