किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन के बाद कब पहुंचेंगे खाते में रुपये जानें
किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन के बाद कब पहुंचेंगे खाते में रुपये जानें
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. खाते में किस्त जल्द पहुंच जाएगी. साइन होने के बाद रुपये ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है और पात्र किसान अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? यहां जानें.
PM Kisan Samman Nidhi. प्रधानमंत्री ने कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन कर दिए हैं. यानी सरकार का पहला काम किसानों के हित में किया गया. अब साइन होने के बाद किसानों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. खाते में किस्त जल्द पहुंच जाएगी. साइन होने के बाद रुपये ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है और पात्र किसान अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? यहां जानें.
देश के नौ करोड़ से अधिक किसानों का पीएम सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है. चूंकि 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों के खाते में पहुंची थी. मंत्रालय के अनुसार जिन किसानों की सम्मान निधि से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हैं, संभावना है कि इस इस माह अंत तक खाते में रुपये पहुंच जाएंगे. इस तरह 20 दिन के अंदर किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है.
किस्त पाने के लिए दो काम तुरंत कराएं
जिन पात्र किसानों की पीएम सम्मान निधि की किस्त पूर्व में रुक गयी थी, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का ईकेवाईसी न हुआ हो और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ हो. बैंक और कामन सर्विस सेंटर जाकर आसानी से इन दोनों समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है.
पिछली किस्त का पैसा भी मिलेगा
जिन पात्र किसानों का पूर्व में केवाईसी या आधार लिंक न होने से पीएम सम्मान निधि की किस्त रुक गयी थी. और इस बार केवाईसी या बैंक खाते में आधार लिंक और ईकेवाईसी करा चुके हैं. ऐसे किसानों को इस बार किस्त के साथ बकाए का भुगतान भी किया जाएगा.
एक क्लिक में जांने किस्त का स्टेटस
किस्त जांचने के लिए किसानों को केवल एक क्लिक करना होगा. यह लिंक खबर में दिया जा रहा है, किसान भाइयों यह लिंक सेव कर लें और अपना स्टेटस पहले ही पता कर लें.
Tags: PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, Pm kissan samman nidhiFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed