विरोध कर रहे छात्रों को सेना की नसीहत समय बर्बाद करने के बजाय अग्निपथ की तैयारी करें

stop wasting time prepare for agnipath army official: देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि इन सब में समय बर्बाद करने के बजाय वे अग्निपथ की तैयारी करें. अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे विरोध प्रदर्शन का रास्ता छोड़ दें और परीक्षा की तैयारी करें.

विरोध कर रहे छात्रों को सेना की नसीहत समय बर्बाद करने के बजाय अग्निपथ की तैयारी करें
नई दिल्ली. सेना में 4 साल की अल्पकालिक योजना को लेकर देश भर के युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राज्यों में भारी नुकसान की खबर है. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सड़कों पर न उतरें. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना को किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा. इसलिए विरोध प्रदर्शन में समय की बर्बादी के बजाय वे इसकी तैयारी करें. रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने रविवार को युवाओं से अपील की है कि वे समय बर्बाद करने के बजाय वे इस परीक्षा के लिए तैयारी करें. अपने भविष्य को बर्बाद न करें इससे पहले तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अग्निपथ योजना के फायदों को गिनाया और इससे संबंधित गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की. उन्होंने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना को किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनिल पुरी ने बताया कि इस योजना का विरोध करने वाले जो लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अपना समय बर्बाद करने के बजाय फिजिकल टेस्ट के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब हम जिस समय में रह रहे हैं वह 10 साल पुराना वाला समय नहीं है. आज के समय में हर चीज एक दूसरे से जुड़ी हुई है. इसलिए आप अपना भविष्य क्यों बर्बाद कर रहे हैं.उन्होंने कहा, मैं उनलोगों से अपील करना चाहता हूं कि इसकी तैयारी करें. आज के समय के हिसाब से सेना को तैयार करना है लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने अग्निपथ योजना के उद्येश्य का जिक्र करते हुए बताया, हमने देश के युवाओं को ध्यान में रख कर इस योजना को आगे बढ़ाया है. हम जानते हैं कि आने वाले समय में 25 साल से कम उम्र के युवाओं की संख्या 50 प्रतिशत से भी कम हो जाएगी. इसलिए भारतीय सेना को भी इसी परिप्रेक्ष्य में तैयार होना होगा. देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर लेफ्टिनेंट पुरी ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि देश के युवा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा, हालांकि हम जानते हैं कि भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलावों के कारण कुछ गुस्सा है. जब कुछ बदलाव आते हैं तो गुस्सा भी होता है लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वे लोग सरकारी संपत्तियों को इस तरह नुकसान पहुंचाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, Indian Army newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 20:06 IST