इस गांव में एक-एक कर मर गए 25 बंदर वन विभाग हैरान-परेशान ऐसा हुआ कैसे
Telangana News: बंदरों की मौत का रहस्य लगातार गहराता जा रहा है. बड़ी बात यह है कि गांव के लोग बंदरों के आतंक से परेशान थे. वन विभाग और सरकार को काइ्र बार बंदरों का टीकाकरण करने के लिए अनुरोध किया गया था. हालांकि कोई कदम नहीं उठाया गया। वन विभाग मामले की जांच में जुटा है.
