Teachers Day: PM मोदी 46 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं कुछ देर में करेंगे मुलाकात
Teachers Day: PM मोदी 46 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं कुछ देर में करेंगे मुलाकात
Teachers Day: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवा दे रहे मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है. इस साल पुरस्कार के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन हुआ है. इनका चयन तीन चरण की एक कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।
नई दिल्ली. देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 (National Teachers Award 2022 Winners) के विजेताओं से मिलेंगे. इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर से 46 शिक्षकों का चयन किया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जारी बयान में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं के साथ 5 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे.
देशभर से 46 शिक्षकों का हुआ चयन
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवा दे रहे मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है. इस साल पुरस्कार के लिए देशभर से 46 शिक्षकों का चयन हुआ है. इनका चयन तीन चरण की एक कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया
शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य देश के बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सेलिब्रेट करना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 46 शिक्षकों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को 46 चुनिंदा शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया. शिक्षा मंत्रालय देश के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन में एक समारोह का आयोजन करता है. इन शिक्षकों को कड़ी पारदर्शी और तीन स्तरीय ऑनलाइन चयन प्रक्रिया के जरिए चुना जाता है.
युद्धवीर, वीरेंद्र कुमार और अमित कुमार (हिमाचल प्रदेश); हरप्रीत सिंह, अरुण कुमार गर्ग और वंदना शाही (पंजाब); शशिकांत संभाजीराव कुलठे, सोमनाथ वामन वाके और कविता सांघवी (महाराष्ट्र); कंडाला रमैया, टीएन श्रीधर और सुनीता राव (तेलंगाना), इन चार राज्यों के पुरस्कार विजेता हैं.
इन राज्यों के टीचर्स हुए सम्मानित
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना के तीन-तीन शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया है. इन चारों राज्यों से जिन शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया है, उनमें हिमाचल प्रदेश से युद्धवीर, वीरेंद्र कुमार और अमित कुमार. पंजाब से हरप्रीत सिंह, अरुण कुमार गर्ग और वंदना शाही, महाराष्ट्र से शशिकांत संभाजीराव कुल्ठे, सोमनाथ वमन वाल्के तथा कविता सांघवी और तेलंगाना से कंदला रमैया, टीएन श्रीधर तथा सुनीता राव शामिल हैं.
अन्य पुरस्कार विजेताओं में अंजू दहिया (हरियाणा), रजनी शर्मा (दिल्ली), सीमा रानी (चंडीगढ़), मारिया मुरेना मिरांडा (गोवा), उमेश भरतभाई वाला (गुजरात), ममता अहर (छ.ग.), ईश्वर चंद्र नायक (ओडिशा), बुद्धदेव शामिल हैं. दत्ता (पश्चिम बंगाल), मिमी योशी (नागालैंड), नोंगमैथेम गौतम सिंह (मणिपुर), रंजन कुमार विश्वास (अंडमान और निकोबार) को भी सम्मानित किया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Education Department, Education Policy, Narendra modi, Teachers dayFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:34 IST