तमिलनाडु के 67 वर्षीय व्यक्ति को कर्नाटक के एक पांच सितारा होटल को करीब 40,000 रुपये का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, बिमसेंट जॉन 1996 से ही लग्जरी होटलों में ठहरते और बिना बिल चुकाए फरार हो जाते हैं. देशभर के विभिन्न पुलिस थानों में उनके खिलाफ 49 मामले दर्ज हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी तरह के अपराध के लिए वह पांच साल जेल की सजा भी काट चुके हैं.
मणिपाल के होटल में ठहरने के बाद फरार
ठूठुकुडी निवासी बिमसेंट जॉन ने 7 दिसंबर को मणिपाल के एक होटल में कमरा बुक किया था. उन्होंने वादा किया था कि 9 दिसंबर को एडवांस में बिल चुकाकर 12 दिसंबर को चेकआउट करेंगे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेना है. लेकिन 39,298 रुपये का बिल जमा होने के बाद वह होटल से फरार हो गए.
शिकायत पर गिरफ्तारी और जांच का खुलासा
होटल के मैनेजर नितिन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बुधवार को बिमसेंट को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि उन्होंने कोल्लम, ठाणे और दिल्ली के कई होटलों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है. बिमसेंट को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दिल्ली के होटल में महिला की धोखाधड़ी का मामला
इससे पहले इसी साल एक महिला को दिल्ली के एरोसिटी स्थित एक लग्जरी होटल से करीब 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जांच में पता चला कि महिला के बैंक खाते में मात्र 41 रुपये थे. पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश की रहने वाली महिला के एयरपोर्ट के पास ठहरने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका.
15 दिनों में 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी
झांसी रानी सैमुअल नाम की इस महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में स्थित पुलमैन होटल में 15 दिन तक ठहरकर करीब 5,88,176 रुपये की धोखाधड़ी की. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि सैमुअल ने होटल के स्पा में ईशा डेव नाम का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर 2,11,708 रुपये की सेवाएं लीं. पुलिस के अनुसार, सैमुअल ने होटल स्टाफ को दिखाया कि वह आईसीआईसीआई बैंक के यूपीआई ऐप से भुगतान कर रही हैं. लेकिन जब भुगतान की पुष्टि की गई तो पता चला कि बैंक को कोई भुगतान नहीं मिला है.
Tags: Crime News, Local18, Special Project, Tamil naduFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed