BVRAAM अस्त्र हुआ और ताकतवर स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से किया गया लैस

BVR AIR TO AIR MISSILE ASTRA: स्वदेशी अस्त्र को सुखोई, तेजस, मिग-29 से दुश्मन पर दागा जा सकेगा.स्वदेशी फाइटर जेट तेजस से जब अस्त्र फायर होगा, तो दुश्मन देश के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर पायलटों को बचने का मौका भी नहीं मिलेगा. 200 स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल यानी BVR अस्त्र मार्क 1 को प्रोडक्शन क्लियरेंस मिल गया है. सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थिनेस एंड सर्टिफिकेशन ने पहले ही ग्रीन सिग्नल दे दिया है. भारत डायनामिक्स लिमिटेड अस्त्र मार्क 1 वायुसेना के लिए तैयार कर रहा है.

BVRAAM अस्त्र हुआ और ताकतवर स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से किया गया लैस