Stock Market Opening : ग्लोबल मार्केट के दबाव में गिरा बाजार सेंसेक्स खुलते ही 450 अंक टूटा
Stock Market Opening : ग्लोबल मार्केट के दबाव में गिरा बाजार सेंसेक्स खुलते ही 450 अंक टूटा
भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही ग्लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है. निवेशकों ने ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली शुरू कर दी और बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 59 हजार के नीचे आ गया. निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी. फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से आज दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव चल रहा है.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत की और ग्लोबल मार्केट के दबाव में गिरावट पर खुला. सेंसेक्स में ट्रेडिंग शुरू होते ही 450 अंकों की बड़ी गिरावट दिखने लगी.
सेंसेक्स आज सुबह 383 अंकों के नुकसान के साथ 59,074 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 108 अंकों के नुकसान के साथ 17,610 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. अमेरिका के फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद से आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में दबाव रहा. यही कारण है कि भारतीय निवेशकों ने भी बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 58,996 पर आ गया, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 17,650 पर ट्रेडिंग करने लगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share marketFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 09:37 IST