SAD के नेता प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर तबियत बिगड़ने पर PGI चंडीगढ़ में हुए भर्ती

पीजीआई चंडीगढ़ के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताया जा रही है और वह पीजीआई में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में है.

SAD के नेता प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर तबियत बिगड़ने पर PGI  चंडीगढ़ में हुए भर्ती
हाइलाइट्स प्रकाश सिंह बादल को पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है.पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. 94 साल के प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे वयोवृद्ध राजनेता कहे जाते हैं. एस. सिंह चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें चेकअप के लिए पीजीआई लाया गया था, जहां उन्हे हल्का बुखार होने पर निगरानी में भर्ती कर लिया गया. यहां डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनका जरूरत के मुताबिक इलाज किया जा रहा है. पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल (94) को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पीजीआई  के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताया जा रही है और वह यहां पीजीआईएमईआर में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में है. बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी. फरवरी में उन्हें मोहाली मे कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. प्रकाश सिंह बादल ने 1970 से 1971 तक, 1977 से 1980 तक, 1997 से 2002 तक और 2007 से 2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अहम भूमिका निभाई है. गुजरात और हिमाचल चुनाव पर नजर, 35 हजार कर्मचारियों को नियमित करेगी मान सरकार, ये है प्लान देश के सबसे वयोवृद्ध राजनेता कहलाए जाने वाले बादल इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में 12वीं बार विधायक बनने की दौड़ में शामिल थे. इस सीट को शिरोमणि अकाली दल की परंपरागत सीट माना जाता था. लेकिन इस बार उन्हें चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी के चलते हार का सामना करना पड़ा था. वह अब ज्यादातर सियासत से दूर ही हैं. हालांकि वह शिअद के संरक्षक हैं लेकिन पार्टी का सारा कामकाज अब उनके बेटे सुखबीर बादल ही संभालते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Parkash Singh Badal, SAD, Shiromani Akali DalFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 07:15 IST