इतिहास की भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान को किया तबाह 30 लाख बच्चों पर मंडराया खतरा!

Pakistan flood: हालिया इतिहास में सबसे प्रलंयकारी बाढ़ ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है. मध्य जुलाई से शुरू हुई भारी मानसूनी वर्षा के कारण आई बाढ़ ने पाकिस्तान के 116 जिलों के 3.3 करोड़ लोगों को पंगु बना दिया है लेकिन उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि भयंकर बाढ़ के बाद अब 30 लाख से ज्यादा बच्चों पर कई बीमारियों और भूखमरी का खतरा मंडराने लगा है.

इतिहास की भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान को किया तबाह 30 लाख बच्चों पर मंडराया खतरा!
हाइलाइट्सभीषण बाढ़ के कारण पाकिस्तान में करीब 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैंबाढ़ के कारण बच्चों पर जल जनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा हैयूनिसेफ ने कहा है कि इन बच्चों तक तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरत है नई दिल्ली. पाकिस्तान हालिया इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और देश की साढ़े तीन करोड़ आबादी इससे प्रभावित है. 116 जिले बाढ़ में जलमग्न है. इनमें 66 जिलों का हाल बहुत खराब है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन फंड यानी यूनिसेफ ने कहा है कि प्रलंयकारी बाढ़ के कारण 30 लाख से ज्यादा बच्चों पर बीमारी और भूखमरी का खतरा मंडराने लगा है. यूनिसेफ ने एक बयान में कहा है कि भयंकर बाढ़ के कारण पाकिस्तान में 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों पर जलजनित बीमारियों और कुपोषण का खतरा मंडराने लगा है, इसलिए इन्हें अबिलंब मानवीय सहायता की जरूरत है. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक इस साल मध्य जुलाई से पाकिस्तान में भारी मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण भयंकर बाढ़ आ गई. इससे पाकिस्तान के 116 जिलों के 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यूनिसेफ ने कहा है कि वह सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों को तत्काल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रहा है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने बाढ़ के कारण स्टेट इमरजेंसी घोषित की थी और दुनिया के देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मदद की गुहार लगाई थी. यूनिसेफ ने कहा है कि इस बाढ़ के कारण 1.6 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए हैं. अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें 350 बच्चे भी शामिल हैं. करीब 1600 लोग बाढ़ में विभिन्न वजहों से घायल भी हैं. 2.87 लाख घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं जबकि 6.62 लाख घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. देश की कई बड़ी नदियों पर बने बांध टूट गए हैं और नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस कारण कृषि भूमि, घर, रोड, पुल, स्कूल, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक जगहों को भारी नुकसान पहुंचा है. यूनिसेफ के मुताबिक भीषण बाढ़ के कारण डायरिया और जलजनित बीमारियों को जोखिम बढ़ा है. यहां तक कि सांस लेने से संबंधित बीमारियों और स्किन डिजीज की शिकायतें भी आने लगी है. बाढ़ से पहले से ही पाकिस्तान में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. ऐसे में हालिया बाढ़ ने इन बच्चों के प्रति चिंता और बढ़ा दी है. भारी बारिश और पानी जमा होने के कारण मानवीय सहायता पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flood, PakistanFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 10:16 IST