संजय वर्मा कनाडा में होंगे अगले भारतीय उच्चायुक्त : विदेश मंत्रालय
संजय वर्मा कनाडा में होंगे अगले भारतीय उच्चायुक्त : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी और मौजूदा समय में जापान में भारत के राजदूत संजय वर्मा जल्द नया पदभार ग्रहण करेंगे. दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत अमित कुमार वर्ष 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.
हाइलाइट्ससंजय कुमार वर्मा हांगकांग, चीन, वियतनाम और तुर्की स्थित भारतीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैंसंजय कुमार वर्मा को 24 वर्षों का अनुभव प्राप्त है वह इटली में भारत के महावाणिज्य दूत भी रह चुके हैं
नई दिल्ली. अनुभवी राजनयिक संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया जबकि मौजूदा समय में अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर कार्यरत अमित कुमार को दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत के तौर पर नामित किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी और मौजूदा समय में जापान में भारत के राजदूत वर्मा जल्द नया पदभार ग्रहण करेंगे. बयान के मुताबिक, अमित कुमार वर्ष 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी है.
मंत्रालय ने बताया कि संजय कुमार वर्मा हांगकांग, चीन, वियतनाम और तुर्की स्थित भारतीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्य दूत की भूमिका निभाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ministry of External AffairsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 14:51 IST