बंदियों से मुलकात के लिए जेल में नहीं लगेगी लंबी लाइन फोन से होगी ई-मुलाकात

e-mulakat: कैदियों के परिवार वाले जेल में बंद कैदियों से ई-मुलाकात रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आसानी से मुलाकात कर सकते हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है. यह मुलाकात रजिस्ट्रेशन आपको गूगल के माध्यम मिलेगा....

बंदियों से मुलकात के लिए जेल में नहीं लगेगी लंबी लाइन फोन से होगी ई-मुलाकात
रिपोर्ट- अंकुर सैनी सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया है. अब परिजन जेल में बंद कैदियों से ई-मुलाकात रजिस्ट्रेशन के जरिए आसानी से मुलाकात कर सकते हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है. यह मुलाकात रजिस्ट्रेशन आपको गूगल के जरिए मिलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके साथ-साथ जेल में बंद कैदी के बारे में भी आपको जानकारी देनी है जिससे आपको मुलाकात करनी है. इसके साथ ही अपने पहचान पत्र के साथ-साथ पूर्ण विवरण देना होगा. जिसके पश्चात जेल अथॉरिटी द्वारा आपकी एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद ही आप आसानी से बंदी से मुलाकात कर सकते हैं. जिला कारागार में 1,440 लोग विभिन्न अपराधों में निरुद्ध हैं. जेल में औसतन बंदियों से मुलाकात के लिए रोजाना 150 से 200 लोग आते हैं. इसके लिए सुबह 8 बजे से मुलाकाती पर्ची लगाने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है और आईडी प्रूफ आदि दिखाने होते हैं. अब जेल प्रशासन ने मुलाकात प्रक्रिया को आसान कर दिया है. ऐसे करें मुलाकात ऑनलाइन आवेदन के लिए गूगल पर ई-मुलाकात लॉगइन करना होगा. इसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए बंदी का ब्योरा देना होगा. कोड भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल पर ओटीपी आएगा. उसे भरने के बाद ओके पर क्लिक करते हुए बुकिंग नंबर प्राप्त हो जाएगा. बुकिंग नंबर मोबाइल और ईमेल पर आएगा. यदि मुलाकात स्वीकृत होते ही मोबाइल पर तारीख आ जाएगी तो मुलाकात की तारीख पर भ्रमण पास और आधार कार्ड लेकर जाना होगा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने दी जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जेल में बंद बंदियों से मिलने के लिए लंबी लाइनें लगा करती थी जिसको देखते हुए एक सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है. अब पहले के मुकाबले बंदियों से मुलाकात को सरल कर दिया गया है. अब बंदियों के परिजन घर बैठे मोबाइल से अपनी मुलाकात का समय तय कर सकते हैं जिससे धन और समय दोनों की बचत होगी. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed