Latest Interest Rates: बोर्ड रिजल्ट आ गया बेटी के लिए एजुकेशन लोन लें

Board Result 2024 and Need for Education loan: यूपी बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं क्लास के बोर्ड नतीजों में भी बेटियों ने बाजी मारी है. हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के मुकाबले बेहतरीन अंकों से पास हुई हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई चलती रहे, वे एजुकेशन लोन के जरिए करियर के नए मुकाम हासिल कर पाएं, इसके लिए जरूरी है कि पढ़ाई की राह में पैसा बाधा न बने. जानें एजुकेशन लोन, खासतौर पर बेटियों के लिए, कौन कौन से हैं...

Latest Interest Rates: बोर्ड रिजल्ट आ गया बेटी के लिए एजुकेशन लोन लें
Women Education Loan Schemes: झारखंड, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार के साथ ही सभी राज्यों से दसवीं और बारहवीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स के नतीजे आते जा रहे हैं. आपने अपनी बेटी के लिए जो भविष्य की प्लानिंग की है, या आपकी बेटी की आंखों में करियर को लेकर जो सपने बसे हैं, इन्हें पूरा करने के लिए आपको आर्थिक बाधाएं न आएं इसके लिए जरूरी है कि आप स्मार्ट तरीके से प्लानिंग करें. भारत में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट लोन यानी कि एजुकेशन लोन भी मिलता है. इसमें भी बेटी यानी लड़की की पढ़ाई के लिए शर्तों, नियमों के साथ एजुकेशन लोन दिए जाते हैं. ऐसे कई बैंक व वित्तीय संस्थान हैं जो गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष छूटों व सुविधाओं के साथ एजुकेशन लोन देते हैं. आइए आगे जानें ऐसे लोन और लेटेस्ट इंस्ट्रेस्ट रेट्स के बारे में. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट विद्यार्थी टर्म एजुकेशन लोन है जिसकी अधिकतम राशि देश के भीतर के लिए ही शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये और देश से बाहर शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये है. यदि उधारकर्ता ऋण के बदले में सुरक्षा प्रदान करता है तो ऋण राशि पर कोई ऊपरी प्रतिबंध नहीं है. महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों के लिए ब्याज दर 8.10% प्रति वर्ष से 10.60% प्रति वर्ष के बीच है. कॉलेज, स्कूल या हॉस्टल शुल्क, प्रयोगशाला, पुस्तकालय या परीक्षा शुल्क, विदेश में शिक्षा के लिए यात्रा व्यय, उपकरण, किताबें, वर्दी की खरीद, छात्र उधारकर्ता का बीमा प्रीमियम, पाठ्यक्रम से संबंधित कोई भी खर्च इसमें शामिल होता है. भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा ऋण उन महिलाओं को भी लोन देता है जो विदेश में कॉलेज जाना चाहती हैं. 15 वर्ष की रीपेमेंट अवधि के साथ 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि देता है, इसके लिए किसी कोलाट्रल की भी जरूरत नहीं. बैंक अधिकतम ऋण राशि 50 लाख रुपये देता है. इसमें महिलाएं अपने छात्र ऋण पर 0.50% छूट पा सकती हैं. इस ऋण के लिए दी जाने वाली ब्याज दर 11.15% प्रति वर्ष तक है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक शिक्षा ऋण का नाम है विद्या ज्योति. इस एजुकेशनल लोन पर ब्याज दर में 0.5% की कमी सभी महिला छात्रों के लिए उपलब्ध है. यह देश के अंदर के पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम 1.5 करोड़ रुपये और देश के बाहर के पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम 3 करोड़ रुपये की पेशकश करता है. छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान मूलधन या इसके अतिरिक्त ब्याज भी चुका सकते हैं. 15 वर्ष तक की लचीली भुगतान अवधि के साथ यह लोन ब्याज दर 9.75% से 11.00% प्रति वर्ष के बीच है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिला एजुकेशन लोन स्टूडेंट लोन के तहत देता है. एचडीएफसी क्रेडिला अमेरिका, कनाडा और जर्मनी जैसे विभिन्न देशों के लिए अलग तरह के एजुकेशन लोन प्रदान करता है. कई बार छात्रों को वीज़ा आवेदन प्रक्रिया से पहले अपने शिक्षा ऋण के एक हिस्से को डिस्बर्स करना पड़ सकता है. क्रेडिला गर्ल चाइल्ड को 15 वर्ष तक की रीपेमेंट अवधि के साथ 75 लाख रुपये तक का ऋण देता है. (कुछ और एजुकेशन लोन्स के बारे में अगर आप जानकारी चाहती हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें) . Tags: Bank Loan, Beti Bachao-beti Padhao, Education Loan, Girl Child Record, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed