RBI Policy: अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार FY 25 में GDP दर 72% रहने का अनुमान

यह लगातार चौथी बार है जब केंद्रीय बैंक ने देश का जीडीपी अनुमान बढ़ाया है. मई 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा और यह वास्तव में विश्व स्तर पर सबसे अच्छा है.

RBI Policy: अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार FY 25 में GDP दर 72% रहने का अनुमान
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, भारत की विकास दर को बढ़ाया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. यह लगातार चौथी बार है जब केंद्रीय बैंक ने देश का जीडीपी अनुमान बढ़ाया है. दरअसल, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार अच्छे आंकड़े आने और महंगाई के नियंत्रण में रहने से दुनियाभर की कई रेटिंग एजेंसियों ने भी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत की विकास दर बढ़ाई है. एमपीसी बैठक के बाद मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लगातार निजी खपत में सुधार हो रहा है. इसके अलावा, निवेश से जुड़ी गतिविधियों में भी तेजी जारी है. ये भी पढ़ें- रिजल्ट के दिन शेयर बाजार में हुआ सबसे बड़ा स्कैम? यह दावा करके क्या चाहते हैं राहुल गांधी? लगातार बढ़ाया GDP ग्रोथ रेट अनुमान आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट को लगातार मौजूदा वित्त वर्ष की चारों तिमाही के लिए बढ़ाया है. Q1, Q2, Q3 और Q4 के लिए अब यह दर क्रमशः 7.3 प्रतिशत, 7.2 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि घरेलू मांग में मजबूती के कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी जारी है. 8 प्रमुख उद्योगों ने अप्रैल 2024 में बेहतर ग्रोथ रेट दर्ज की. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, मई 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा और यह वास्तव में विश्व स्तर पर सबसे अच्छा है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी महंगाई, विशेष रूप से खाद्य मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क है. Tags: Business news, Rbi policyFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed