रिंग रोड पुरानी बात इस शहर के चारों ओर बिछेगी रेलवे लाइन घटेगा ट्रैफिक जाम
रिंग रोड पुरानी बात इस शहर के चारों ओर बिछेगी रेलवे लाइन घटेगा ट्रैफिक जाम
Ring Railway : भारतीय रेलवे ने बैंगलोर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. शहर के चारों ओर सर्कुलर रेलवे नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिसका फायदा लोक ट्रेन चलाने में होगा. रेलवे 287 किलोमीटर का ट्रैक बिछाएगा.
हाइलाइट्स बैंगलोर शहर के चारों ओर सर्कुलर रेल नेटवर्क बनाया जाएगा. इसके लिए 287 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाने का काम होगा. ट्रैक बिछाने और ट्रेन चलाने पर करीब 23 हजार करोड़ खर्च होंगे.
नई दिल्ली. शहरों के भीतर से जाम से बचाने के लिए अमूमन चारों तरफ रिंग रोड बनाया जाता है. लेकिन, देश का एक शहर ऐसा भी है जिसके चारों ओर रिंग रोड नहीं बल्कि रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. आपको बता दें कि ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम इस शहर को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है और जल्द ही शहर के चारों ओर रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा. इसका फायदा शहर के चारों ओर बाहरी जगहों पर रहने वालों को तो होगा ही, शहर के लोगों को भी आने-जाने में आसानी होगी और सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम हो जाएगा.
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने ऐलान किया है कि बैंगलोर शहर के चारों ओर सर्कुलर रेल नेटवर्क बनाया जाएगा. इसके लिए डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. 287 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाने और ट्रेन चलाने पर करीब 23 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है. यह देश का सबसे बड़ा सर्कुलर रेल नेटवर्क होगा.
ये भी पढ़ें – Exclusive: हादसे को दावत दे रहा था T-1! 2016 में होना था डिमोलिश, 2024 तक उड़ते रहे विमान, मास्टर प्लान में भी बड़ा खेल
प्रोजेक्ट से क्या फायदा
कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में इस सर्कुलर रेल नेटवर्क बनने के बाद लोकल ट्रेन सर्विस को बढ़ाया जा सकेगा. साथ ही बैंगलोर की सड़कों पर ट्रैफिक भी कम होगा और जाम से छुटकारा मिलेगा. अभी बैंगलोर में देश का सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगता है. उम्मीद जताई जा रही कि नया सर्कुलर रेल नेटवर्क बनने के बाद इससे छुटकारा मिल जाएगा.
कहां-कहां जाएगी ट्रेन
प्रस्तावित रेल नेटवर्क के तहत निडवाना, दोद्दाबल्लापुर, देवनहल्ली, मालूर, हेल्लालीज, सोलुर और निदवंदा तक लोकल ट्रेन से जाया जा सकेगा. दक्षिण पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोकेशन का फाइनल सर्वे लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिसे रेलवे बोर्ड अपनी मंजूरी देगा.
रेलवे बनाएगा 93 पुल
रेल मंत्रालय ने कर्नाटक में 93 आरओबी और आरयूबी बनाने के लिए 1,699 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया है. इसमें से 49 पर काम शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य की भागीदारी होगी. हालांकि, राज्य सरकार ने 32 प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से मना कर दिया. इसके बाद रेलवे ने 14 आरओबी का काम 100 फीसदी फंडिंग से करने को मंजूरी दे दी है. शेष 18 के काम को केंद्र की मंजूरी से किया जाएगा, जिस पर 590 करोड़ का खर्चा आएगा.
Tags: Business news, Indian railway, Local trainFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed