दिल्‍ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचाने वाले एक्‍सप्रेसवे के प्रगति की नितिन गडकरी ने दी जानकारी आप भी जानें

Delhi Mumbai Expressway: न‍ितिन गडकरी ने सोशल मीडिया में फोटो के साथ जानकारी साझा की. उन्‍होंने बताया कि यह वर्ल्‍ड क्‍लास एक्‍सप्रेसवे नए भारत के आर्थिक प्रगति में सहायक बनेगा. दिल्‍ली से मुंबई 8 लेन का एक्‍सप्रेसवे देश की राजधानी दिल्‍ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ेगा.

दिल्‍ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचाने वाले एक्‍सप्रेसवे के प्रगति की नितिन गडकरी ने दी जानकारी आप भी जानें
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली से मुंबई तक 12 घंटे में पहुंचाने वाला दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूरा काम दो फेस में किया जा रहा है. दिल्‍ली से बड़ोदरा और बड़ोदरा से मुंबई तक. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले फेस दिल्‍ली से बड़ोदरा तक एक्‍सप्रेसवे के प्रगति की जानकारी दी. न‍ितिन गडकरी ने सोशल मीडिया में फोटो के साथ जानकारी साझा की. उन्‍होंने बताया कि यह वर्ल्‍ड क्‍लास एक्‍सप्रेसवे नए भारत के आर्थिक प्रगति में सहायक बनेगा. दिल्‍ली से मुंबई 8 लेन का एक्‍सप्रेसवे देश की राजधानी दिल्‍ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ेगा. यहां से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) हरियाणा, गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होकर मेवात, जयपुर कोटा, भोपाल,अहमदाबाद होते हुए मुंबई जाएगा. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) के अनुसार दिल्‍ली से मुंबई जाने में 20 घंटे के बजाए 12 घंटे ही लगेंगे. इस तरह एक्‍सप्रेस वे से लोग अपने निजी वाहनों से आसानी से जा सकेंगे. इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि लोगों की ट्रेनों और फ्लाइट पर से निर्भरता भी कम होगी. कम हो जाएगी दूरीे ऐसे में ट्रेन की बजाय लोग सड़क मार्ग का विकल्प चुन सकेंगे. मौजूदा समय दिल्ली-मुंबई की सड़क से 1450 किलोमीटर की दूरी है. एक्सप्रेस-वे से यह दूरी घटकर 1350 रह जाएगी. जनवरी 2023 तक यह एक्‍सप्रेस को तैयार करने का लक्ष्‍य है. मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) तक बढ़ाया जाएगा. माल ढुलाई का खर्च कम होगा 1350 किमी लंबे एक्‍सप्रेस वे शुरू होने के बाद रोजाना 8.76 लीटर और सालाना करीब 320 मिलियन लीटर पेट्रोल की बचत होगी. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) के अनुसार इस एक्‍सप्रेसवे से माल ढुलाई करने पर खर्च कम आएगा. इस तरह एक्‍सप्रेस वे और आसपास पड़ने वाले शहरों में लाजिस्टिक खर्च 8 से 9 फीसदी की बचत होगी. जरूरत पड़ने पर 12 लेन का किया जा सकेगा नेशलन हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अनुसार एक्‍सप्रेसवे को इस तरह डिजाइन किया जा है कि जरूरत पड़ने पर आसानी से इसे 8 लेन से 12 लेन का किया जा सके. इसके अलावा 1350 किमी का यह एक्‍सप्रेस वे 20 किमी रिजर्व फारेस्‍ट से जाएगा. यानी पेड़ों को कम से कम काटना पड़ेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi Meerut Expressway, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 10:49 IST