टाटा संस के चेयरमैन नहीं बन सकते नोएल! रतन टाटा ने बनाया था ऐसा कानून

Noel Tata Update : टाटा ट्रस्‍ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा के कमान संभालने के बाद से ही यह कयास फिर शुरू हो गए कि क्‍या उन्‍हें इस बार टाटा संस के चेयरमैन का पद मिलेगा या नहीं. लेकिन, अब लगभग क्‍लीयर हो गया है कि वे टाटा संस के चेयरमैन नहीं बन सकते. इस राह में रतन टाटा का 2 साल पहले बनाया कानून दीवार बनकर खड़ा हो गया है.

टाटा संस के चेयरमैन नहीं बन सकते नोएल! रतन टाटा ने बनाया था ऐसा कानून
हाइलाइट्स रतन टाटा ने साल 2022 में एक कानून बनाया था. इसके तहत टाटा संस और ट्रस्‍ट दोनों पद साथ नहीं ले सकते. नोएल टाटा को फिलहाल टाटा ट्रस्‍ट का चेयरमैन बनाया गया है. नई दिल्‍ली. वेटरन उद्योगपति रतन टाटा के जाने के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्‍ट की कमान सौंप दी गई. नोएल टाटा को टाटा के दोनों प्रमुख ट्रस्‍ट का चेयरमैन बना दिया गया है. इसका मतलब है कि पूरा टाटा समूह अब उनके कंट्रोल में होगा. लेकिन, टाटा समूह की जो कंपनी ग्रुप की सभी कंपनियों पर नियंत्रण रखती है, उसके चेयरमैन नोएल टाटा कभी नहीं बन सकते. टाटा संस ही ऐसी कंपनी है, जो टाटा समूह की दर्जनभर से ज्‍यादा कंपन‍ियों पर नियंत्रण रखती है. लेकिन नोएल टाटा इस कंपनी यानी टाटा संस के चेयरमैन नहीं बन सकते हैं. नोएल टाटा के टाटा संस का चेयरमैन बनने की राह में पहली बार रोड़ा नहीं आया है, करीब 13 साल पहले भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब उन्‍हें टाटा संस का शीर्ष पद नहीं मिल सका था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, साल 2011 में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि रतन टाटा के टाटा संस का चेयरमैन पद छोड़ने के बाद नोएल को इसकी जिम्‍मेदारी दे दी जाए. लेकिन, तब यह पद नोएल टाटा के साले साइरस मिस्‍त्री को दे दिया गया था. इसके बाद साल 2019 में जब सर रतन टाटा ट्रस्‍ट में उन्‍हें ट्रस्‍टी बनाया गया तब भी उनके टाटा संस के चेयरमैन बनाने की हवा चली थी, फिर 2022 में उन्‍हें सर दोराबजी टाटा ट्रस्‍ट का भी ट्रस्‍टी बनाया गया, लेकिन टाटा संस के चेयरमैन का पद उनसे दूर ही रहा. ये भी पढ़ें – 1 लाख सैलरी और 1.5 लाख रुपये मोबाइल खर्च, साथ में 8 और मुफ्त सुविधाएं, आपके सांसद पर कितना होता है खर्चा 2 साल पहले ही बन गया कानून रतन टाटा के रहते हुए नोएल को टाटा संस का चेयरमैन बनने का मौका नहीं मिला और साल 2022 में रतन टाटा की अगुवाई में टाटा समूह ने बाकायदा एक कानून पारित कर दिया. अब जबकि नोएल टाटा इस समूह की अगुवाई कर रहे हैं तो उनके पास एक बार फिर टाटा संस का चेयरमैन बनने का मौका था, लेकिन अब उनकी राह में साल 2022 में बनाया कानून दीवार बनकर खड़ा हो गया है. क्‍या है टाटा का कानून हितों के टकराव को रोकने के लिए टाटा संस ने साल 2022 में अपने आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में बदलाव कर दिया था. इसके तहत टाटा ट्रस्‍ट और टाटा संस दोनों का चेयरमैन एक समय में कोई एक व्‍यक्ति नहीं हो सकता है. जाहिर है कि नोएल टाटा अभी टाटा ट्रस्‍ट के चेयरमैन हैं और इस कानून की वजह से उन्‍हें टाटा संस का चेयरमैन नहीं बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि रतन टाटा दोनों ही संस्‍थाओं के एकसाथ चेयरमैन रहने वाले टाटा परिवार के आखिरी सदस्‍य थे. क्‍यों इतनी महत्‍वपूर्ण है टाटा संस सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि टाटा संस टाटा समूह की सभी कंपनियों की होल्डिंग संस्‍था है. इसका मतलब है कि टाटा संस की इन सभी कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी है. यह तो हुई एक बात, अब दूसरी जरूरी बात ये है कि टाटा ट्रस्‍ट की टाटा संस में 66 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इस लिहाज से देखा जाए तो टाटा ट्रस्‍ट का चेयरमैन पूरे समूह पर कंट्रोल रखता है, लेकिन समूह की कंपनियों में सीधे दखल देने की पावर टाटा संस के चेयरमैन के पास होती है. यही वजह है कि रतन टाटा ने ऐसा कानून बनाया था कि दोनों पदों को एकसाथ एक ही व्‍यक्ति न रखने पाए. Tags: Business news, Ratan tata, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 07:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed