बैंक नहीं दे रहे कर्ज तो यहां करें आवेदन आरबीआई ने खुद बताया रास्ता!
बैंक नहीं दे रहे कर्ज तो यहां करें आवेदन आरबीआई ने खुद बताया रास्ता!
How to Get Easy Loan : बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है तो आप एनबीएफसी का रुख कर सकते हैं. हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि बैंकों में लोन बांटने की दर में गिरावट आई है, लेकिन एनबीएफसी ने 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
नई दिल्ली. ट्रांसयूनियन सिबिल की हालिया रिपोर्ट ने खुलासा कर दिया है कि बैंकों ने लोन बांटने को लेकर हाथ तंग कर लिए हैं. चाहे होम लोन हो या ऑटो अथवा पसर्नल लोन, पिछले साल के मुकाबले बड़ी गिरावट दिख रही है. इस बीच रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक रिपोर्ट ने आम आदमी को नया ऑप्शन दे दिया है. अगर आपका लोन भी बैंक ने खारिज कर दिया है तो यहां आवेदन करके अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.
आरबीआई की हालिया जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्केल आधारित रेगुलेशंस फ्रेमवर्क यानी एसबीआर के भीतर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. दिसंबर, 2023 के अंत तक इस क्षेत्र ने कर्ज देने में 10 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की है. अक्तूबर 2022 में एसबीआर की शुरुआत के बाद से बुरे फंसे कर्जों (एनपीए) के अनुपात में उल्लेखनीय कमी आई है. दिसंबर 2021 में एनपीए 4.4 प्रतिशत से 10.6 प्रतिशत के बीच था, जो दिसंबर 2023 तक 2.4 प्रतिशत से 6.3 प्रतिशत के बीच रह गया है.
ये भी पढ़ें – बाजार में आ रहा ‘बाहुबली’ आईपीओ, अजर-अमर है यह कंपनी, इसका एक भी शेयर रखने वालों को दोगुना फायदा
पीसीए नियमों से एनबीएफसी में सुधार
आरबीआई के बुलेटिन में कहा गया है कि यह सेक्टर में बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और जोखिम प्रबंधन को दर्शाता है. एनबीएफसी को तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय परिदृश्य और जोखिम प्रबंधन, अनुपालन और आंतरिक ऑडिट के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. एनबीएफसी के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) नियमों के विस्तार से इस क्षेत्र को और मजबूत होने की उम्मीद है. बैंक कर्ज पर बढ़ते जोखिम के कारण एनबीएफसी बैंक उधार पर निर्भरता कम कर अपने फंडिंग स्रोतों में तेजी से विविधता ला रही हैं.
मार्केट में हैं कई बड़ी एनबीएफसी
आरबीआई ने एसबीआर ढांचे के तहत अपर लेयर के रूप में कई प्रमुख एनबीएफसी की पहचान की है. इनमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा संस, एलएंडटी फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, मुथूट फाइनेंस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और टाटा कैपिटल फाइनेंशियल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
बचने की कोशिश कर रही टाटा संस
अब तक टाटा संस को छोड़कर इस सूची में सभी कंपनियों ने लिस्टिंग का अनुपालन करने के लिए कदम शुरू किए हैं. हालांकि, टाटा संस अभी भी इस लिस्टिंग से बचने का भरपूर कोशिश कर रहा है. नियमों के मुताबिक, उसे अगले साल सितंबर तक लिस्ट होना है, लेकिन वह कर्जों को चुकाकर और अन्य कई कारणों के जरिये लिस्टिंग से बचना चाहता है.
Tags: Auto and personal loan, Business news, Home loan EMIFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 09:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed