आपने किया खर्चा और भर गया सरकार का खजाना सितंबर में आए 173 लाख करोड़

GST Collection : वित्‍तवर्ष 2024-25 सरकार के लिए काफी अच्‍छा जा रहा है. बात चाहे प्रत्‍यक्ष कर वसूली की हो या जीएसटी जैसे अप्रत्‍यक्ष कर की. सरकार का खजाना लगातार भरता जा रहा है. सितंबर में भी जीएसटी वसूली करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपये की रही है.

आपने किया खर्चा और भर गया सरकार का खजाना सितंबर में आए 173 लाख करोड़
हाइलाइट्स सितंबर में कुल जीएसटी वसूली 1.73 लाख करोड़ रुपये रही है. इस बार घरेलू खर्चे से ही जीएसटी कलेक्‍शन 6 फीसदी बढ़ गया. जीएसटी विभाग ने 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किया है. नई दिल्‍ली. सामान चाहे विदेश से मंगाया हो या देश में ही खरीदा हो. चाहे प्रोडक्‍ट खरीदा या किसी तरह की सेवा ली, हर काम पर आपने सरकार को अप्रत्‍यक्ष रूप से टैक्‍स चुकाया है. इस टैक्‍स ने सितंबर में एक बार फिर सरकार का खजाना भर दिया और कुल 1.73 लाख करोड़ रुपये आए. वैसे यह रकम पिछले महीने यानी अगस्‍त के मुकाबले थोड़ी कम है, लेकिन पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो 6.5 फीसदी ज्‍यादा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश में लागू सिंगल कर व्‍यवस्‍था माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की. सितंबर महीने में सरकार का सकल संग्रह सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. पिछले साल सितंबर में जीएसटी वसूली 1.63 लाख करोड़ रुपये रही थी. हालांकि, मासिक आधार पर जीएसटी संग्रह में कमी आई है. अगस्त, 2024 में कुल संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा था. ये भी पढ़ें – लालच बुरी बला! एक गलती के कारण गंवाया सबकुछ, जाना पड़ा जेल, अनिरुद्धाचार्य को सुनाई निवेशक ने अपनी कहानी घरेलू लेनदेन से 6 फीसदी ज्‍यादा कमाई पिछले महीने घरेलू लेनदेन से सकल जीएसटी 5.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 45,390 करोड़ रुपये रहा है. समीक्षाधीन अवधि में जीएसटी विभाग ने 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है. शुद्ध जीएसटी कलेक्‍शन कितना कुल जीएसटी वसूलकर रिफंड की राशि को समायोजित करने के बाद सितंबर में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.9 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) में जीएसटी संग्रह 9.5 प्रतिशत बढ़कर 10.87 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है. कर विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में कर संग्रह मासिक आधार पर सुस्त पड़ने के बावजूद आने वाले महीनों में त्योहारों के दौरान कर संग्रह बेहतर हो सकता है. त्‍योहारी सीजन में और होगी कमाई पीडब्ल्यूसी इंडिया में साझेदार प्रतीक जैन ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने की कवायद को देखते हुए जीएसटी परिषद को इस पर बारीकी से गौर करने की जरूरत हो सकती है. हालांकि, त्योहारी मौसम आने से अगले कुछ महीनों में संग्रह बेहतर हो सकता है. डेलॉयट इंडिया में साझेदार एमएस मणि ने कहा कि आने वाले महीनों के लिए जीएसटी राजस्व पर उत्सुकता से नजर रखी जाएगी, क्योंकि वे आर्थिक वृद्धि के भी संकेतक हैं और उन्हें जीडीपी आंकड़ों से जोड़कर देखा जा सकता है. सलाहकार फर्म टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज में साझेदार विवेक जालान ने उम्मीद जताई कि मौजूदा स्थिति में जीएसटी परिषद की अगली बैठक में राजस्व वृद्धि पर कुछ दूरदर्शी उपाय देखने को मिलेंगे. Tags: Business news, GST collection, Gst latest newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 07:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed