55 फीसदी सीमेंट बाजार पर 5 कंपनियों का कब्‍जा! इसमें 2 अडाणी की

Cement Market : भारत के सीमेंट बाजार में वॉर अब बढ़ने वाला है. अगले साल मार्च तक 55 फीसदी बाजार पर सिर्फ 5 कंपनियों का कब्‍जा होगा. इसमें 2 कंपनियां तो सिर्फ अडाणी समूह की होंगी. बाजार पर सबसे ज्‍यादा कब्‍जे वाले बिड़ला समूह को जल्‍द कड़ी टक्‍कर मिल सकती है, क्‍योंकि अडाणी समूह 3 और कंपनियों को खरीदने की ताक में है.

55 फीसदी सीमेंट बाजार पर 5 कंपनियों का कब्‍जा! इसमें 2 अडाणी की
हाइलाइट्स मार्च, 2015 तक इन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत थी. दिसंबर, 2023 तक इनकी हिस्‍सेदारी बढ़कर 54 प्रतिशत पहुंच गई है. अब बाजार हिस्सेदारी मार्च, 2025 तक बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी. नई दिल्‍ली. भारत का सीमेंट बाजार तेजी से ग्रोथ कर रहा है. वैसे तो छोटी-बड़ी कई कंपनियां मार्केट में हैं, लेकिन 55 फीसदी हिस्‍सेदारी सिर्फ 5 कंपनियों के पास होगी. इसमें भी 2 कंपनियां अडाणी समूह की हैं. घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. एजेंसी ने कहा कि शीर्ष पांच घरेलू सीमेंट विनिर्माता अधिग्रहण एवं अपने दम पर विस्तार योजनाओं के जरिये मार्च, 2025 तक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 55 प्रतिशत तक पहुंचा सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अच्छी मांग की संभावनाओं को देखते हुए बड़ी सीमेंट कंपनियां इस समय अपनी क्षमता के विस्तार और बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने पर ध्यान दे रही हैं. इक्रा का अनुमान है कि शीर्ष पांच सीमेंट कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी मार्च, 2025 तक बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी जिससे सीमेंट उद्योग में एकीकरण की स्थिति पैदा होगी. मार्च, 2015 तक इन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत थी, जो बढ़कर दिसंबर, 2023 तक 54 प्रतिशत पहुंच गई है. ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड! एलन मस्‍क को मिलेगी इतिहास की सबसे ज्‍यादा सैलरी, हर घंटे खरीद सकते हैं 50 मर्सिडीज कार उत्‍पादन के साथ अधिग्रहण पर जोर रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि ये कंपनियां मध्यम अवधि में अपने दम पर वृद्धि जारी रखने के साथ ही अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए अधिग्रहण के तरीके का भी इस्तेमाल करेंगी. इसमें अडाणी समूह के हाथों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण को छोड़ दें तो इस क्षेत्र में विलय एवं अधिग्रहण के अन्य सौदे मुख्य रूप से अधिग्रहीत इकाई के पास नकदी प्रवाह की कमी या समूह के वित्तीय दबाव के कारण ही क्रियान्वित किए गए हैं. देश में सालाना 541 करोड़ टन का उत्‍पादन सीमेंट विनिर्माता संघ के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 541 करोड़ टन सालाना की सीमेंट उत्पादन क्षमता स्थापित है. भारतीय सीमेंट बाजार का नेतृत्व आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के पास है जिसकी एकीकृत क्षमता 15.27 करोड़ टन प्रति वर्ष है. इसके बाद अडाणी समूह की फर्म अडाणी सीमेंट है, जो अंबुजा सीमेंट और इसकी सहायक कंपनियों एसीसी लिमिटेड का परिचालन करती है. इसकी सालाना क्षमता 7.74 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन की है. इसके अलावा डालमिया भारत, श्री सीमेंट्स और जेके सीमेंट जैसी अन्य बड़ी कंपनियां भी उत्पादन में सक्रिय हैं. बड़ा दांव चलने की तैयारी में अडाणी समूह अडाणी समूह ने दो सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण करने के साथ ही इस बाजार में कदम रखा था, लेकिन अब और बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है, जिससे बिड़ला की बादशाहत को तगड़ी चुनौती मिलेगी. इकनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, अडाणी समूह की निगाह हैदराबाद की पेन्‍ना सीमेंट, गुजरात की सौराष्‍ट्र सीमेंट और जेपी एसोसिएट्स की वदराज सीमेंट को खरीदने की ताक में है. Tags: Adani Group, Business news, Cement factory, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed