गंगा पर बनेगा 3 लेन का पुल यूपी और बिहार दोनों को होगा फायदा
गंगा पर बनेगा 3 लेन का पुल यूपी और बिहार दोनों को होगा फायदा
Bridge on River Ganga : बिहार में गंगा नदी पर एक और पुल बनाने की तैयारी हो चुकी है. आगरा की इन्फ्रा कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक ने इसे बनाने का ठेका हासिल किया है. कंपनी ने इसे 380 करोड़ रुपये में तैयार करने की घोषणा की है.
हाइलाइट्स गंगा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज की लंबाई करीब 800 मीटर होगी. यह पुल यूपी के बलिया जिले से बिहार के बक्सर जिले के बीच बनेगा. पुल को 922 दिन में तैयार किया जाएगा और 15 साल तक इस्तेमाल होगा.
नई दिल्ली. बिहार में पिछले दिनों कई पुलों के गिरने की खबर आई जिससे आम आदमी में गुस्सा और निराशा दोनों भर उठे. लेकिन, इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है. अब बिहार में गंगा नदी पर 3 लेन का नया पुल बनाया जाएगा. इसका फायदा यूपी वालों को भी मिलेगा. खास बात ये है कि इस पुल की वैलिडिटी पहले ही निर्धारित कर दी गई है. इस पुल को बनाने के लिए बोली मंगाई गई थी और सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) ने पुल बनाने का ठेका भी हासिल कर लिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.
यूपी और बिहार के बीच बॉर्डर पर स्थित गंगा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज की लंबाई करीब 800 मीटर होगी और इसे 3 लेन का बनाया जाएगा. पुल बनाने का ठेगा हासिल करने वाली कंपनी ने इसे 380 करोड़ रुपये में तैयार करने की बात कही है. यह ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिया है. पीएनसी इन्फ्राटेक ने इस पुल के निर्माण के लिए सबसे कम लागत की बोली लगाई थी. इस पुल को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाने की तैयारी है. इस पुल को राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें – दो का झगड़ा निपटा तो तीसरे को हुआ फायदा, एक दिन में ही 12 फीसदी चढ़ गए शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!
कितनी होगी पुल की वैलिडिटी
कंपनी ने इस पुल को 910 दिन में तैयार करने की बात कही है. इसे बनाने में करीब 380 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. पुल तैयार होने के बाद इसे 15 साल तक उपयोग में लाया जा सकेगा. इसका मतलब है कि कंपनी ने पहले ही इस पुल की वैलिडिटी 15 साल तय कर दी है. इस पुल को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक ने देश में पहले भी कई एयरपोर्ट रनवे, ब्रिज और फ्लाईओवर का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है.
कहां से कहां तक बनेगा पुल
इस पुल का निर्माण यूपी के बलिया जिला स्थित भरोली गांव से शुरू होगा और बिहार के बक्सर जिले में खत्म होगा. इन दोनों जिलों के बीच में गंगा नदी बहती है, जिस पर यह पुल बनाया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने के बाद दोनों जिलों के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी. अभी लोगों को घूमकर जाना पड़ता है.
कंपनी को हो रहा बंपर मुनाफा
पीएनसी इन्फ्राटेक एक समय सिर्फ आगरा तक ही सीमित थी और छोटे-मोटे निर्माण के ठेके लेती थी, लेकिन अब यह कंपनी इन्फ्रा सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी बन गई है. कंपनी को चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 575 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा सिर्फ 180 करोड़ रुपये का था. इतना ही नहीं कंपनी के शेयरों में जनवरी से अब तक 32 फीसदी उछाल आ चुका है. पिछले साल भी इसके शेयर 43 फीसदी चढ़े थे.
Tags: Bridge Construction, Business news, Ganga river bridgeFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed