समुद्र और तूफान से बचाते हैं ये छोटे पौधे! कहा जाता है- रावण की मूंछ वाली घास
Tamil Nadu: धनुषकोडी के रेत के टीलों को बचाने वाला रावण की मूंछ नामक पौधा तेज हवाओं और समुद्र की लहरों से मिट्टी के कटाव को रोकता है. यह कांटेदार घास प्राकृतिक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है और पर्यावरण संतुलन बनाए रखती है.
