श्री योगी इस बारे में मुझे जरूर बताएं राहुल ने यूपी CM को खुद लिखा लैटर
श्री योगी इस बारे में मुझे जरूर बताएं राहुल ने यूपी CM को खुद लिखा लैटर
Raebareli News: राहुल गांधी ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को यह खत लिखा. उन्होंने पत्र में उनके सामने कई अहम बातें रखीं. आइये जानते हैं विस्तार से.
नई दिल्ली/रायबरेली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रायबरेली के पिछवरीया गांव में हुई अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिंता जताई है. यह पत्र 11 अगस्त को हुई अर्जुन पासी की हत्या के बाद के हालात को लेकर लिखा गया है, जिसमें राहुल गांधी ने आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी और उसके पीछे राजनीतिक संरक्षण की संभावनाओं पर सवाल उठाए हैं.
अर्जुन पासी हत्याकांड: एक नजर
रायबरेली जिले के पिछवरीया गांव में 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अर्जुन पासी दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे और उनकी हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. हत्या के मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है, जिसके कारण पीड़ित परिवार और दलित समाज में डर और गुस्से का माहौल है.
राहुल गांधी ने पत्र में क्या लिखा?
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि घटना को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
राहुल गांधी ने लिखा, “दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद, विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित दलित समाज में डर बैठा है. एक बेहद गरीब और शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है.”
पीड़ित परिवार से मुलाकात और प्रशासन से बातचीत
राहुल गांधी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके दुखों को साझा किया. उन्होंने जिले के डीएम और एसपी से भी इस मामले पर बातचीत की थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. राहुल गांधी ने अपने पत्र के अंत में कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं. इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं.”
राजनीतिक माहौल में गरमाहट
राहुल गांधी के इस पत्र के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई गरमाहट आ गई है. कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का निर्णय लिया है और इसे दलितों के साथ हो रहे अत्याचार का नमूना बताया है. वहीं, भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू कर रही है और इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Raebareli News, Rahul gandhi, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed