पेट्स को हॉस्टल में छोड़ दोस्त-रिश्तेदारों के यहां पनाह ले रहे ट्विन टावर के पड़ोसी
पेट्स को हॉस्टल में छोड़ दोस्त-रिश्तेदारों के यहां पनाह ले रहे ट्विन टावर के पड़ोसी
सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान की ऊंचाई 29 मंजिला और एपेक्स की 32 मंजिल है. जानकारों की मानें तो दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ विस्फोटक (Explosive) के कनेक्शन आपस में जोड़े जा हैं. इसके बाद अगले दो से तीन दिन तक यह जांच की जाएगी कि सभी कनेक्शन आपस में जुड़े हैं या नहीं. या फिर कोई कनेक्शन खुल तो नहीं गया है. विस्फोट से पहले रिर्हसल भी की जाएगी. नोएडा पुलिस (Noida Police) का घेरा अब और सख्त हो गया है.
नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को पूरी तरह कंट्रोल ब्लास्ट से गिराया जाएगा. कंट्रोल ब्लास्ट कैसे किया जाता है, यह ब्लास्ट दूसरे ब्लास्ट (Blast) से कितना सेफ होता टावर गिराने वाली कंपनी इसका डेमो भी दे चुकी है. कई मीटिंग में खासतौर से एमराल्ड और एटीएस टावर में रहने वालों को भी बताया जा चुका है. लेकिन जैसे ही लोगों को यह पता चला कि अब टावर में लगाए गए विस्फोटों में कनेक्शन किए जा रहे हैं वो डर गए हैं. कुछ परिवारों ने तो 27-28 अगस्त का इंतजार किए बिना अभी से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपने दोस्त और रिश्तेदारों के यहां पनाह लेना शुरू कर दिया है.
ट्विन टावर में विस्फोट से पहले बनाई गई टास्क फोर्स
ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस, नोएडा अथॉरिटी, नोएडा पुलिस और एमराल्ड-एटीएस टावर की सोसाइटी को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाई गई है. एमराल्ड और एटीएस को लेकर जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उसके बारे में पहले टास्क फोर्स चर्चा करती है. उसके बाद ही प्लान पर मुहर लगाई जाती है. नोएडा अथॉरिटी और एडिफिस कंपनी नहीं चाहती कि टावर गिराने के दौरान दोनों सोइटियों को किसी भी तरह की परेशानी उठानी पड़े. एमराल्ड और एटीएस सोसाइटी से अध्यक्ष यूबीएस तेवतिया, भरत चोपड़ा, मोहित गर्ग, नरेश केसवानी और गौरव मेहरोत्रा को शामिल किया गया है.
दर्जनों परिवार तो 25 अगस्त को ही छोड़ देंगे अपना घर
नोएडा पुलिस और एडिफिस कंपनी की ओर से तैयार किए गए प्लान के मुताबिक 28 अगस्त को एमराल्ड और एटीएस टावर में रहने वालों को अपने फ्लैट खाली करने हैं. लेकिन जब से दोनों ही सोसाइटी में रहने वाले परिवारों को यह बात पता लगी है कि ट्विन टावर में विस्फोटक लग चुके हैं, अब विस्फोटक में कनेक्शन किए जा रहे हैं तो वो सहम गए हैं. विस्फोट से पहले ही कोई अनहोनी न हो जाए उन्हें यह डर सता रहा है.
नोएडा में एक पाइप लाइन का हुआ 2.5 करोड़ रुपये का बीमा, जानें वजह
मंगलवार की शाम सर्विस रोड पर टहल रहे सोसाइटी के कुछ लोगों ने न्यूज18 हिंन्दी को बताया कि 25 अगस्त की शाम तक कई परिवार फ्लैट खाली कर देंगे. हालांकि कुछ परिवार तो दो-तीन दिन पहले ही जा चुके हैं. कोई ग्रेटर नोएडा में दोस्त के यहां जा रहा है तो कोई गाजियाबाद में रिश्तेदारों के यहां. वहीं दोस्त और रिश्तेदारों के यहां से लौटने का प्लान भी 28 अगस्त की बजाए 29 अगस्त का बनाया है. रिस्क के चलते वो एक दिन बाद घरों में वापस आना चाहते हैं.
पेट्स हॉस्टल की हुई बल्ले-बल्ले
दोस्त-रिश्तेदारों के यहां जा रहे कुछ परिवार अपने पेट्स को लेकर खासे परेशान दिखे. उनका कहना है कि हम जहां रहने जा रहे हैं वहां पेट्स को नहीं ले जा सकते हैं. क्योंकि जहां जा रहे हैं वहां कुछ जगह घरों में पेट्स नहीं रख सकते. उनकी सोसाइटी की तरफ से अनुमति नहीं है. इसी के चलते नोएडा के कई पेट्स हॉस्टल में बुकिंग करा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Blast, Explosion, Noida Police, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 07:27 IST