उत्तर प्रदेश: सरकारी स्कूल में अंग्रेजी वर्णमाला के साथ अनोखा प्रयोग नई ABC से मिल रहा दोहरा ज्ञान
उत्तर प्रदेश: सरकारी स्कूल में अंग्रेजी वर्णमाला के साथ अनोखा प्रयोग नई ABC से मिल रहा दोहरा ज्ञान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक सरकारी स्कूल में अनोखा प्रयोग किया गया है. यहां बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का ज्ञान देते हुए भारतीय ऐतिहासिक और पौराणिक जानकारियां भी सिखाई जा रही हैं. अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल साहेब लाल मिश्रा ने कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में कम जानकारी है, इसलिए हमने उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है.
हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरकारी स्कूल में नया प्रयोग बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला से दी जा रही दोहरी जानकारी अक्षर ज्ञान के साथ पौराणिक-ऐतिहासिक जानकारी मिल रही
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक सरकारी स्कूल (UP Government School) में अनोखा प्रयोग किया गया है. यहां बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का ज्ञान देते हुए भारतीय ऐतिहासिक और पौराणिक जानकारियां भी सिखाई जा रही हैं. इस नई ABC में A अर्जुन के लिए, B बलराम के लिए, C चाणक्य के लिए, D ध्रुव के लिए, E एकलव्य के लिए, F चार वेदों के लिए, G गायत्री के लिए, H हनुमान के लिए, I इंद्र के लिए है. इस बारे में जानकारी देते हुए अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल साहेब लाल मिश्रा ने कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में कम जानकारी है, इसलिए हमने उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. स्कूल द्वारा बनाए गए नए वर्णमाला चार्ट में न केवल नाम हैं और पौराणिक और ऐतिहासिक शख्सियतों के प्रतीक चित्रों को उनके विवरण के साथ साझा किया गया है.
प्रिंसिपल साहेब लाल मिश्रा ने बताया कि हमारे वर्णमाला चार्ट में A अर्जुन के लिए है तो हमने एक प्रतीकात्मक फोटो भी लगाई है. ताकि बच्चे इससे रिलेट कर सकें और समझ सकें कि अर्जुन महाभारत का महान योद्धा है. इस फोटो के साथ ही उसका ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व भी बताया गया है. उदाहरण के लिए, अर्जुन को एक ‘महान योद्धा’ और चाणक्य को ‘आदर्श शिक्षक’ के रूप में वर्णित किया गया है. बच्चों को अंग्रेजी के अन्य शब्द और व्याकरण भी पढ़ाई जा रही है. अंग्रेजी भाषा के लिए सिलेबस के आधार पर परंपरा के अनुसार पढ़ाया जा रहा है. यह इंटर कॉलेज ( स्कूल) नगर निगम द्वारा संचालित है और 1897 में स्थापित किया गया था.
हिंदी वर्णमाला में भी ऐसा प्रयोग करेंगे, तैयारी हो रही
प्रिंसिपल साहेब लाल मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई रोचक और जानकारी भरी हो, इसके लिए कई प्रयोग किए हैं. हिंदी वर्णमाला के साथ ही भारत की ऐतिहासिक और पौराणिक शख्सियतों की जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है. ऐसे तमाम जाने-पहचाने नायक और महत्वपूर्ण लोगों की जानकारी स्कूली बच्चों की दी जा रही है, जिनसे वे प्रेरित हो सकें. बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ने के लिए अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनोखी हिंदी वर्णमाला में इसी तरह के पैटर्न को उपलब्ध कराने की कोशिश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Lucknow city, UP Government SchoolFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 19:05 IST