कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा मृत अंगों का म्यूजियम छात्रों को होगा ये फायदा

कानपुर के मेडिकल छात्र अब मानव शरीर के हर अंग के बारे में गहराई से जान पाएंगे. दरअसल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में बनने वाले मृत अंगों के म्यूजियम यह सब मुमकिन हो पाएगा. इससे मरीजों को भी फायदा होगा.

कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा मृत अंगों का म्यूजियम छात्रों को होगा ये फायदा
रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह कानपुर. यूपी के कानपुर के मेडिकल छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वह हर अंगों के बारे में गहराई से जान पाएंगे. यह गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में बनने वाले मृत अंगों के म्यूजियम से मुमकिन हो पाएगा. यह शोध मरीजों के इलाज में उनके लिए काफी कारगर साबित होगा. दरअसल अब मेडिकल कॉलेज के अंदर हैलट अस्पताल में स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग एमसीएच में डेड अंगों का म्यूजियम बनाने की तैयारी की जा रही है. यह सबसे बड़ा म्यूजियम होगा जहां पर ज्यादा से ज्यादा मृत अंग रखे जाएंगे. इन अंगों पर मेडिकल छात्र-छात्राएं शोध कर सकेंगे और हर अंग के विषय में और उनसे जुड़ी बीमारियों के विषय में गहनता से जान सकेंगे. कई बार मरीज गंभीर अंगों की बीमारियों से जूझते हैं. ऐसे में जब छात्र-छात्राओं को शरीर के सभी अंगों के विषय में अच्छे से नॉलेज रहेगी, तब जटिल से जटिल सर्जरी करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. मेडिकल कॉलेज में कई बार ऐसी जटिल सर्जरी के मामले आ जाते हैं जिसको लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ जाती है. कभी नया ट्यूमर निकलता है तो किसी के अंग में कोई डिश फॉर्मेलिटी निकलती है. ऐसे में उन अंगों को भी सुरक्षित किया जाएगा म्यूजियम में.साथ ही उनकी हिस्ट्री के साथ पूरा ब्योरा वहां दर्ज किया जाएगा. म्यूजियम के साथ लाइब्रेरी की भी सुविधा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग में बनने वाले इस म्यूजियम में लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाएगी.जहां पर छात्र-छात्राएं आकर पढ़ाई भी कर सकेंगे और बीमारियों पर चर्चा भी कर सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी एनएमसी को दे दी गई है, जहां से इसको बनाने की अनुमति मिल चुकी है और इसका काम शुरू किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 17:40 IST