CSJMU News: कानपुर यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी कामयाबी खुलेंगे 4 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
CSJMU News: कानपुर यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी कामयाबी खुलेंगे 4 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
Kanpur University: कानपुर विश्वविद्यालय को चार नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिले हैं. इसके साथ अब कानपुर विश्वविद्यालय में कुल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की संख्या 26 पहुंच गई है.
रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यालय के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. दरअसल कानपुर विश्वविद्यालय को चार नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिले हैं, जिसके साथ अब विश्वविद्यालय में कुल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की संख्या 26 पहुंच गई है. वहीं कानपुर विश्वविद्यालय को मिले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लेकर कुलपति विनय पाठक ने चयनित शिक्षकों को बधाई भी दी है.
बता दें कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने शोध के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. बीते दिनों यूनिवर्सिटी के खाते में 12 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आए थे जो प्रदेश में सबसे ज्यादा थे. प्रदेश में सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कानपुर विश्वविद्यालय को ही मिले थे .
शासन के पास प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए आवेदन किए गए थे, जिसमें शासन ने कुछ विश्वविद्यालयों के आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्वीकृत किया है. उसके तहत राशि भी जारी की गई है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कई डिपार्टमेंट द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए आवेदन किए गए थे, जिनमें चार आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं. यह यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही गर्व की बात है.
जानें किसे मिली कितनी मदद
बहरहाल, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के डॉक्टर मोहित कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश एवं मॉडर्न यूरोपीयन एंड फॉरेन लैंग्वेज की डॉ सोनाली मौर्य , डॉक्टर अंकित त्रिवेदी और डिपार्टमेंट ऑफ अटल बिहारी स्कूल आफ लीगल स्टडीज की डॉ स्मिता श्रीवास्तव की ओर से जो आवेदन किए गए थे उनको शासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है. साफ है कि शासन ने उनको मंजूरी दे दी है. इसके तहत डॉक्टर मोहित को 160000 रुपये, डॉ सोनाली मौर्य को 200000 रुपये, डॉक्टर अंकित त्रिवेदी को 420000 रुपये एवं डॉ स्मिता श्रीवास्तव को 380000 रुपये की धनराशि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए दी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kanpur newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 13:38 IST