पंजाब: फिर से हिंसा भड़काने की साजिश आतंकी बड़े पैमाने पर ‘लोन वुल्फ अटैक’ की तैयारी में
पंजाब: फिर से हिंसा भड़काने की साजिश आतंकी बड़े पैमाने पर ‘लोन वुल्फ अटैक’ की तैयारी में
अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने आरएसएस और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों पर बड़ी तादाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ का अंदेशा जताया है.
हाइलाइट्सकिसी अकेले इंसान द्वारा महत्वपूर्ण लोगों पर किए जाने वाले हमले को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है. सुधीर सूरी हत्याकांड का फायदा उठाकर आतंकी पंजाब में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे.पंजाब पुलिस ने हर जिले में लोगों की सूची बनाकर उनकी सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली. अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने आरएसएस और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों पर बड़ी तादाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ का अंदेशा जताया है. किसी अकेले इंसान द्वारा खतरनाक तरीके से महत्वपूर्ण लोगों पर किए जाने वाले हमले को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है. पंजाब पुलिस के मुताबिक सुधीर सूरी हत्याकांड का फायदा उठाकर खालिस्तानी आतंकी संगठन नए सिरे से पंजाब में कट्टरता को फिर फैलाने की साजिश रच रहे हैं. इसके चलते पंजाब पुलिस ने हर जिले में खतरे के रडार पर मौजूद ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनकी सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.
कुछ दिनों पहले अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब पुलिस राज्य में नए सिरे से वीआईपी लोगों के सुरक्षा की समीक्षा कर रही है. इस हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस को मिले इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक राज्य में अब खालिस्तानी संगठन ‘लोन वुल्फ अटैक’ करने की तैयारी में हैं. इसमें अकेला इंसान खतरनाक तरीके से अपने टार्गेट पर बिना अपने जान की परवाह किए बिना हमला करता है. पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिवसेना (टकसाली) नेता की हत्या के बाद जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसका फायदा खालिस्तानी संगठन उठाना की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बड़ी तादात में अपने टार्गेट पर हमला करने की योजना बनाई है.
खालिस्तानी आतंकियों के इस टार्गेट की सूची में हिन्दूवादी संगठनों और आरएसएस के पदाधिकारी शामिल हैं. आतंकियों के इस मंसूबे की भनक लगते ही एक बार फिर पंजाब पुलिस ने इन लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने सुधीर सूरी हत्याकांड के बाद खालिस्तानी आतंकियों द्वारा रची गई इस साजिश का खुलासा किया है. ये साजिश पूरे खालिस्तान टेरर प्लान का दूसरा हिस्सा है. इस टेरर प्लान का पहला हिस्सा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक था. जिसके लेकर पंजाब पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया था. जिसमें महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर बड़ा खालिस्तानी आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई थी. पंजाब पुलिस के मुताबिक हर जिले में खालिस्तानी आतंकियों के टार्गेट पर 200 से 400 लोग हैं. जो जिले में खालिस्तानी आतंकियों के प्रभाव के मुताबिक तय किए गए हैं.
सुधीर सूरी हत्याकांड: NIA को सौंपा जा सकता है मामला, जांच के लिए SIT गठित
इस खालिस्तानी टेरर प्लान को लेकर पंजाब पुलिस ने सभी जिलों को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 15 दिन में दूसरी बार पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए ये दिशा-निर्देश साफ तौर पर ये जाहिर करते हैं कि खालिस्तानी आतंकी एक खौफनाक प्लान तैयार कर चुके हैं. जिसमें उनको विदेश से भरपूर मदद मिल रही है. पंजाब पुलिस के दिशा-निर्देश के मुताबिक:
सभी जिलों में जिन लोगों को सुरक्षा-कर्मी मिले हैं, वो उन्हें अपने साथ लेकर चलें. सार्वजनिक जगहों पर प्रशासन द्वारा सतर्क किए गए लोग खास सावधानी बरतें. धरना-प्रदर्शन से पहले ऐसे लोग पुलिस को जरूर सूचित करें और सिर्फ जान-पहचान के लोगों को ही वहां आने दें. अपने मूवमेंट की जानकारी सिर्फ जरूरी लोगों को ही दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Punjab, Terrorist, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 13:33 IST