कतर में नौ सेना के पूर्व अफसर बंधक : भाई की रिहाई के लिए बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार 

Former Navy officers hostage in Qatar : पूर्णेन्दु की छोटी बहन डॉ. मीतू भार्गव ग्वालियर में रहती हैं. भाई के बंधक बनाए जाने से पूरा परिवार परेशान है. नीतू ने इंडियन एंबेसी और पीएम मोदी को ट्वीट कर भाई को भारत लाने की गुहार लगाई है. डॉ मीतू का कहना है सभी रिटायर्ड भारतीय इंडियन नौसेना के अधिकारी हैं. उम्रदराज होने के कारण एकांत कारावास में उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने लगा है. हम चाहते हैं सरकार जल्द ही इन लोगों को भारत लेकर आए.

कतर में नौ सेना के पूर्व अफसर बंधक : भाई की रिहाई के लिए बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार 
ग्वालियर. इंडियन नेवी के जिन आठ पूर्व अधिकारियों को खाड़ी देश कतर की सरकार ने हिरासत में ले रखा है उनमें से एक पूर्णेन्दु तिवारी ग्वालियर के हैं. ये अफसर बीते 70 दिन से कतर की राजधानी दोहा में एकांत कारावास में हैं. पूर्व कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी की छोटी बहन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सभी आठ अफसरों की भारत वापसी की गुहार लगाई है. इंडियन नेवी के रिटायर्ड अफसर खाड़ी देश कतर की कंपनी “दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज” के लिए सेवाएं दे रहे हैं. इस कंपनी में तैनात रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारी “कतरी एमिरी नौसेना” को ट्रेनिंग देने गए हुए थे. लेकिन 70 दिन पहले अचानक कतर सरकार ने इन सभी को हिरासत में ले लिया और एकान्त कारावास में डाल दिया. 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों में से एक रिटायर्ड कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी भी शामिल हैं. तिवारी दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, और उन्हें साल 2019 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा था. ये भी पढ़ें- OMG : अमेरिका में बैठी इंस्टाग्राम की टीम ने मध्य प्रदेश में सुसाइड कर रही लड़की की बचाई जान… छोटी बहन ने PM से लगाई गुहार पूर्णेन्दु की छोटी बहन डॉ. मीतू भार्गव ग्वालियर में रहती हैं. भाई के बंधक बनाए जाने से पूरा परिवार परेशान है. नीतू ने इंडियन एंबेसी और पीएम मोदी को ट्वीट कर भाई को भारत लाने की गुहार लगाई है. डॉ मीतू का कहना है सभी रिटायर्ड भारतीय इंडियन नौसेना के अधिकारी हैं. उम्रदराज होने के कारण एकांत कारावास में उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने लगा है. हम चाहते हैं सरकार जल्द ही इन लोगों को भारत लेकर आए. भारत सरकार रिहाई की कोशिश में दोहा में भारतीय दूतावास को इस घटना के बारे में जानकारी है. यह मामला तब सामने आया है जब सीडीआर पूर्णेन्दु तिवारी की बहन मीतू भार्गव ने ट्वीट कर सरकार से मदद की गुहार लगाई. डॉक्टर मीतू भार्गव के ट्विटर बायो पर उन्हें एक शिक्षक और आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में बताया गया. उन्होंने कहा, भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके 8 अफसरों को पिछले 70 दिन से दोहा में अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है. इसी पोस्ट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए भारत सरकार से इस पर तेजी से एक्शन लेने और बिना किसी देरी के इन पूर्व सैन्य अफसरों की रिहाई की मांग की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gwalior news, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 11:02 IST