तोरई की करनी है खेती को यहां मिलेगा पौधा नोट कर लें पता
तोरई की करनी है खेती को यहां मिलेगा पौधा नोट कर लें पता
नगदी फसलों में तोरई की खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. कम लागत में बेहतर उत्पादन के साथ किसानों को अच्छी कमाई देने वाला फसल है. कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल ने बताया कि कमालगंज के श्रंगीरामपुर में पॉली हाउस में नर्सरी तैयार करते हैं. खेतों में रोपाई करने के करीब एक माह में ही तोरई निकलने लगता है. इसका खेतों में हरी खाद के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं.