Exclusive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाई गई मादा चीता का रखा बेहद खास नाम

Cheetah in India: भारत में लुप्‍त हो चुके चीता की प्रजाति को फिर से आबाद करने की कोशिशों के तहत नामीबिया से 8 चीते देश लाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया. उन्‍होंने इनमें से एक मादा चीता का नामकरण भी किया है.

Exclusive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाई गई मादा चीता का रखा बेहद खास नाम
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में लुप्‍त हो गए चीता को फिर से अस्तित्‍व में लाने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत हैं. उन्‍हीं की कोशिशों का परिणाम है कि नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए हैं. पीएम मोदी ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर इन चीतों को मध्‍य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. इस मौके पर उन्‍होंने इनमें से एक मादा चीता का नामकरण भी किया है. पीएम मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से एक मादा चीता का नाम ‘आशा’ रखा है. भारत में विलुप्‍त हो चुके चीता को फिर से आबाद करने का प्रयास किया जा रहा है. नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को शनिवार को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज़ किया. भारत में विलुप्‍त हो चुकी इस प्रजाति को फिर से आबाद करने का प्रयास है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाई गई जिस मादा चीता का नामकरण किया है, उसकी उम्र 4 साल है. बता दें कि भारत में उतरने पर चीता को फ्रैंस इंडोंगो के रूप में जाना जाता था. Frans Indongo नामीबियाई बिजनेसमैन हैं जो एक लग्‍जरी गेम रिज़र्व के मालिक हैं. चीता को उनकी संपत्ति से ही पकड़ा गया था. चूंकि वह एक जंगली जानवर है, इसलिए जब उसको सीसीएफ सेंटर लाया गया तो उसका नाम नहीं था. CCF ने पीएम के जन्मदिन के तोहफे के तौर यह सम्मान प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षित रखा था, ताकि पीएम मोदी इसका नाम रख सकें. आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Kanha Tiger Reserve: नन्हे 'कृष्णा' से गुलजार हुआ कान्हा नेशनल पार्क, उमड़ी सैलानियों की भीड़ कुछ देर सहमे, फिर नए परिवेश को समझने निकल पड़े नामीबिया से आए चीते, निहारते रहे पीएम मोदी बड़ा खुलासा: एप्पल आईफोन के बाद अब दुकानों में बिक रहा हार्पिक व डेटॉल साबुन का डुप्लीकेट नगर निगम के अधिकार रहवासी समितियों को भी मिलेंगे, मेंटेनेंस शुल्क की वसूली के साथ सासंद-विधायक फंड से हो सकेगा विकास मध्य प्रदेश: इंदौर में मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, WhatsApp पर चलता था खेल भोपाल में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां, 11 साल की बालिका से सरेराह छेड़छाड़, ऑटो में बिठाने का प्रयास MP: दोस्त के साथ मंदिर गई युवती से गैंगरेप, छह मनचलों ने एक घंटे तक की दरिंदगी प्रधानमंत्री मोदी ने 8 चीतों को वन में छोड़ा, जैव विविधता की सदियों पुरानी टूटी कड़ी को फिर से जोड़ा जन्मदिन पर प्रकृति से घुल-मिल गए PM मोदी, चीता मित्रों से करते दिखे बात, देखें PHOTOS 6 महीने में 115 मामले, पाकिस्तानी साइबर ठगों के निशाने पर भोपालवासी, पुलिस की उड़ी नींद चीता: कुनो में 3 नर और 5 मादा चीते बढ़ाएंगे परिवार, जानें कब तक मिल सकती है गुड न्‍यूज मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh news, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 15:16 IST