Opinion: विकसित देश में भारत की आजादी की शताब्दी मनाने का पीएम का विजन सराहनीय

सीआईआई की ओर से आयोजित पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने निवेशकों से कहा कि भारत अगले पांच साल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होने जा रही है. के रास्ते पर है. दुनिया भर के निवेशक पैसा लगाने की अच्छी जगह खोज रहे हैं। भारत को लेकर निवेशकों में सकारात्मकता के भाव है.

Opinion: विकसित देश में भारत की आजादी की शताब्दी मनाने का पीएम का विजन सराहनीय
विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ जोड़ कर चलने की अपनी नीति पर कायम है. इसीलिए उन्होंने समाज के हर तबके को इस मुहिम में जोड़ा है. उन्होंने एक ओर जहां किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए अलग अलग कल्याणकारी नीतियां बनाई और लागू की है, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों को भी देश के विकास से जोड़े रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने बजट के बाद के एक कार्यक्रम में घरेलू निवेशकों से खुल कर चर्चा की. देश की बढ़ रही अर्थव्यवस्था का हवाला देकर उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से कहा कि उन्हें भी इस ओर अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. मंगलवार को सीआईआई की ओर से आयोजित पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने निवेशकों से कहा कि भारत अगले पांच साल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होने जा रही है. के रास्ते पर है. दुनिया भर के निवेशक पैसा लगाने की अच्छी जगह खोज रहे हैं। भारत को लेकर निवेशकों में सकारात्मकता के भाव है. उन्होंने रेखांकित किया कि आज भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. ये बदलाव कॉन्फिडेंस का है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमिक पॉवर बन जाएगा। भारत सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमत्री ने मनमोहन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2013-14 में देश का बजट 16 लाख करोड़ का था, आज यह तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपया पहुंच गया है. सूखा, चक्रवात, कोरोना जैसा तमाम संकटों का भारत ने सामना किया. अगर ये संकट नहीं होते तो भारत और अधिक ऊंचाइयों पर होता. बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. प्रधानमंत्री ने हाल में आई कुदरती आपदाओं और अनिश्चितता के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत उच्च विकास दर और कम महंगाई वाला इकलौता देश बना हुआ है। अपने दो कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर संकट को हराकर यह ग्रोथ हासिल की गई है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. जबकि कर की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गई हैं. सरकार जिस गति और स्तर पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह ऐतिहासिक है और इससे पहले कभी नहीं हुआ है. भारत उच्च वृद्धि और कम मुद्रास्फीति वाला अकेला देश है. वैश्विक वृद्धि में इसकी हिस्सेदारी 16 फीसदी है. पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है.आज दुनिया भर के इंवेस्टर भारत में निवेश करना चाहते हैं. भारत के लिए यह एक गोल्डन चांस है, इसे गवाना नहीं है. उन्होंने ये भी साफ किया कि जब देश आजादी के सौ साल मनाएगा तो वो दरअसल, विकसित भारत की शताब्दी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा लोन से अपना व्यापार या बिजनेस शुरू किया है. आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष मैन्यूफैक्चरर है. दुनिया भर के निवेशक भारत आना चाहते हैं और यह भारत की इंडस्ट्री के लिए एक सुनहरा मौका है जिसे हमें गंवाना नहीं चाहिए. Tags: India economy, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed