सड़क हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल 7 की हालत गंभीर बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर
सड़क हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल 7 की हालत गंभीर बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर
Kanwariya Bus Accident: कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से झारखंड स्थित देवघर जा रही थी. उसी दौरान NH-27 पर बस ने पहले से रुके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. सड़क दुर्घटना में 40 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांवड़ियों से भरी बस ने पहले से रुके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़ियों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी कांवड़ियों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी. कांवड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
सड़क हादसे की घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 पर हुई है. बस में सवार सभी कांवड़िया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहनेवाले हैं. घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए कुचायकोट CHC और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सात कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह एनएच-27 पर ट्रकों की अवैध पार्किंग को बताया जा रहा है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन पर उनका नियंत्रण नहीं रहा. बस में कुल 56 कांवड़िया सवार थे. सभी नेपाल से बाबाधाम जा रहे थे. भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से ट्रक खड़े थे. कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तत्काल पहुंच गई.
सुविधा: कावड़ियों के लिए खास मोबाइल एप लॉन्च, मिलेगी खानपान से लेकर शौचालय तक की जानकारी
सड़क दुर्घटना में घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (न्यूज 18 हिन्दी)
हादसे के बाद कांवड़ियों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. हादसा होने के बाद एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. हादसे में बस में सवार 56 में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल हो गए हैं. इनमें महेश विश्वकर्मा, इंद्रावती सहनी, कलावती देवी, शनिचरा देवी, दुसही देवी, रामपति देवी, जगदीश चंद, तारामती देवी, बासपति देवी, दीनानाथ गुप्ता, इंद्रावती देवी, राजकुमारी देवी, राधेश्याम, प्रहलाद, तिरथ केवट, राजेश त्रिपाठी, छोटेलाल सहनी, प्रेमा देवी आदि शामिल हैं. ये सभी नेपाल के सोनौली बॉर्डर, नौतनवा, भैरहवां, लुम्बनी आदि इलाके के रहनेवाले बताए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, SawanFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 10:10 IST