शेखपुरा में चुनाव कराकर कहां चले गए थे गोपालगंज के 34 सिपाही! बढ़ी मुश्किलें
शेखपुरा में चुनाव कराकर कहां चले गए थे गोपालगंज के 34 सिपाही! बढ़ी मुश्किलें
Lok Sabha Chunav 2024: किशनगंज एसपी की रिपोर्ट पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही को गंभीरता से लिया और तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जिला बल के 34 सिपाही बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने घर चले गए थे, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की गयी है.
हाइलाइट्स गोपालगंज जिला बल के 137 सिपाहियों को भेजा गया था शेखपुरा दूसरे चरण में तीन दिनों बाद 34 सिपाहियों ने दिया अपना योगदान
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस बलों को दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है. गोपालगंज जिला बल के 137 सिपाहियों को शेखपुरा में भेजा गया था, जहां पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. यहां से सभी सिपाहियों को दूसरे चरण की चुनाव के लिए किशनगंज जिला में योगदान देना था, लेकिन इनमें से 34 सिपाहियों ने बिना किसी सूचना के अपने घर चले गये और तीन दिनों बाद चुनाव ड्यूटी के लिए किशनगंज में योगदान दिया है.
किशनगंज एसपी की रिपोर्ट पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही को गंभीरता से लिया और तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जिला बल के 34 सिपाही बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने घर चले गए थे, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की गयी है. एसपी की इस कार्रवाई से अनाधिकृत रूप से घर जानेवाले सिपाहियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
Lok Sabha Chunav: सारण सीट से रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव ने दाखिल किया नामांकन, जानें असल कहानी
एसपी ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी. जिनकी ड्यूटी जहां पर लगायी गयी है और जवाबदेही दी गयी है, उसका पालन करना होगा. बता दें कि गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठवें चरण में 25 मई को है, लेकिन इससे पहले जिला पुलिस बल के जवानों को दूसरे जिलों में चुनाव कराने के लिए भेजा गया है. पांच चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद छठवें चरण में सभी जिला बल के जवान आ जाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed