94 सवाल 1600 अंक 7 बार होती है परीक्षा पास करके अमेरिका में मिलेगा एडमिशन

SAT Exam: अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं होता है. इसके लिए सैट परीक्षा पास करनी पड़ती है. भारत के विभिन्न सेंटर्स पर साल में 7 बार सैट परीक्षा आयोजित की जाती है. सैट परीक्षा डेट, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम जैसी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट satsuite.collegeboard.org पर चेक कर सकते हैं.

94 सवाल 1600 अंक 7 बार होती है परीक्षा पास करके अमेरिका में मिलेगा एडमिशन
नई दिल्ली (SAT Exam). हर साल लाखों भारतीय हायर एजुकेशन के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. इसमें भी अमेरिका को टॉप एजुकेशनल डेस्टिनेशन में रखा जाता है. अमेरिका की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में सैट परीक्षा स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. सैट परीक्षा का फुल फॉर्म स्कॉलस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट है (SAT Full Form). सैट 2024 परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट satsuite.collegeboard.org पर चेक कर सकते हैं. सैट के जरिए चेक किया जाता है कि कोई कैंडिडेट यूएस और यूरोप में स्थित देशों में हायर एजुकेशन हासिल करने के पात्र है या नहीं (What is SAT). दुनियाभर के करीब 10 लाख स्टूडेंट्स हर साल सैट परीक्षा देते हैं. इस आंकड़े में भारत के करीब 25 हजार स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. सैट परीक्षा देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. अगर आप विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सैट परीक्षा देना चाहते हैं तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें. Education Minister on SAT: शिक्षा मंत्री ने दिया सैट का उदाहरण इन दिनों भारत में हर कोई नीट यूजी पेपर लीक की चर्चा कर रहा है. नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रहा है और इसमें हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नीट यूजी मामले के बाद एनटीए की कई अन्य बड़ी परीक्षाओं पर भी विवाद उठा. इसी बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षाओं में सैट जैसा पैटर्न अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारत में भी अमेरिका के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं वाला पैटर्न अपनाया जाना चाहिए. यह भी पढे़ं- ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, डीयू को भी छोड़ दिया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट SAT Exam Pattern: सैट परीक्षा कैसे होती है? सैट परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को मुख्य तौर पर तीन एस्पेक्ट्स पर परखा जाता है. कैंडिडेट का एप्टिट्यूड चेक करने के लिए इसमें रीडिंग एंड राइटिंग और मैथ्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवाल एमसीक्यू टाइप के होते हैं. ये किसी खास विषय पर फोकस्ड न होकर काफी जनरल होते हैं. सैट परीक्षा देने के लिए मैथ्स की बेसिक जानकारी होना जरूरी है. इस सेक्शन में पास हुए बिना आपको इसमें सफल नहीं माना जाएगा. SAT Validity: सैट परीक्षा पास करके कहां एडमिशन मिलेगा? कई लोगों को लगता है कि सैट परीक्षा पास करके सिर्फ अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. लेकिन ऐसा नहीं है. कई अन्य देशों की यूनिवर्सिटी में भी सैट स्कोर के जरिए दाखिला मिलता है. बता दें कि कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इटली की कई यूनिवर्सिटी में भी सैट रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिलता है. इस परीक्षा का आयोजन कॉलेज बोर्ड नाम की संस्था करती है. साल 2023 से इसे डिजिटल कर दिया गया है. बता दें कि पहले यह परभक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाती थी. यह भी पढ़ें- बिना ऑफिस जाए कमा सकते हैं लाखों रुपये, आलसियों के लिए बेस्ट हैं ये जॉब्स SAT Exam Pattern: सैट परीक्षा पैटर्न क्या है? भारत में सैट परीक्षा के लिए 90 से ज्यादा सेंटर्स बनाए जाते हैं. यह परीक्षा साल में 7 बार आयोजित की जाती है. डिजिटल मोड में इसे ब्लूबुक नामक ऐप पर आयोजित किया जाता है. एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को अपने साथ लैपटॉप, आईपैड, टैबलेट आदि लेकर जाना होता है. सैट परीक्षा के लिए 2 घंटे और 14 मिनट दिए जाते हैं. इसमें रीडिंग राइटिंग सेक्शन से कुल 54 और मैथ्स से 44 सवाल पूछे जाते हैं. सैट परीक्षा कुल 1600 अंकों की होती है (SAT Marking Scheme). SAT Eligibility Criteria: सैट परीक्षा कौन दे सकता है? सैट परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसमें अधिकतम आयु सीमा की लिमिट तय नहीं की गई है. बता दें कि 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स भी सैट परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि एडमिशन के समय 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. यह परीक्षा आप चाहे जितनी बार दे सकते हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ ही कई भारतीय संस्थान भी सैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं. यह भी पढ़ें- 7 देशों में हैं MBBS की हजारों सीटें, भारत से कम है फीस, चेक करें पूरा बजट SAT Exam Dates: भारत में सैट परीक्षा कब होती है? भारत में सैट परीक्षा हर साल मार्च, मई, जून, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में होती है (SAT Exam Dates). इसका स्तर काफी कठिन रखा जाता है. हर सेक्शन में 200 से 800 की स्केल के मुताबिक स्कोर दिया जाता है. परीक्षा पूरी होने के 2 से 3 हफ्ते में इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाता है. सैट परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट sat.collegeboard.org और satsuite.collegeboard.org पर चेक कर सकते हैं. Tags: Abroad Education, Entrance exams, University educationFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 19:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed