यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की डेटशीट जारी इस दिन से शुरू होगा एग्जाम
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की डेटशीट जारी इस दिन से शुरू होगा एग्जाम
JEECUP 2024 Exam Date Sheet: जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे इस लिंक jeecup.admissions.nic.in के जरिए डेटशीट चेक कर सकते हैं.
JEECUP 2024 Exam Date Sheet: यूपी में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए UPJEE JEECUP 2024 की परीक्षा को पास करना होता है. इसके लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने JEECUP 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक UPJEE परीक्षाएं 13 जून से शुरू होंगी और 20 जून को समप्त होंगी. जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के जरिए डेटशीट चेक कर सकते हैं.
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र JEECUP की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. UPJEE(P) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. जो छात्र इच्छुक हैं और जिन्होंने अभी तक राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे आज तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeecup.admissions.nic.in/ के जरिए JEECUP 2024 परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी डेटशीट देख सकते हैं.
फॉर्म भरने के लिए देना होता है शुल्क
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए किया जा सकता है.
JEECUP 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
UPJEE की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “JEECUP Registration” लिंक खोजने का प्रयास करें.
उम्मीदवारों को अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
कल से अपने फॉर्म में कर सकते हैं करेक्शन
UPJEE आवेदन करेक्शन विंडो 11 से 12 मई तक ओपेन रहेगी. परीक्षा प्रत्येक ग्रुप के लिए एक पेपर होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तरों के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
रेलवे में लोको पायलट बनने का गोल्डन चांस, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, बेहतरीन होगी सैलरी
आईआईटी से पढ़ाई करने का है सपना, तो बिना GATE के पाएं एडमिशन, ऐसे होगा दाखिला
Tags: Admission, Exam dateFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 17:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed