बासनपीर छतरी विवाद में 23 गिरफ्तार महंत प्रतापपुरी की निगरानी हालात सामान्य

जैसलमेर के बासनपीर में छतरी विवाद के तीसरे दिन हालात सामान्य हो गए हैं. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने रातभर घटनास्थल की निगरानी की. हदूदजी पालीवाल की छतरी तैयार हो चुकी है जबकि रामचंद्रसिंह सोढ़ा की छतरी का कार्य प्रगति पर है.

बासनपीर छतरी विवाद में 23 गिरफ्तार महंत प्रतापपुरी की निगरानी हालात सामान्य