देश के टॉप लॉ कॉलेजों से करना चाहते हैं पढ़ाई तो पास करनी होगी ये परीक्षा

CLAT 2025 Notification: देश के टॉप लॉ कॉलेजों (Top Law College in India) से पढ़ाई करने की चाहत रखते हैं, तो आपको इस परीक्षा को पास करना होगा. इसे पास किए बगैर यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं.

देश के टॉप लॉ कॉलेजों से करना चाहते हैं पढ़ाई तो पास करनी होगी ये परीक्षा
CLAT 2025 Notification: अगर आप एडवोकेट बनने की चाहत रखते हैं, तो सबसे पहले लॉ कोर्सेज की पढ़ाई करनी होगी है. लॉ की पढ़ाई करने के लिए अधिकांश लोगों की चाहत नेशनल लॉ कॉलेज में एडमिशन पाना होता है. इसके लिए क्लैट की परीक्षा को पास करना होता है. क्लैट के जरिए देख के टॉप लॉ कॉलेजों में दाखिला मिलता है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 की परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होने वाली है. उम्मीदवार जो भी क्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार CLAT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 15 अक्टूबर को समाप्त होगी. परीक्षा 1 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दोपहर 2 से 4:40 बजे) आयोजित की जाएगी. क्लैट 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन (5 ईयर इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री) उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में नीचे दिए गए न्यूनतम अकों के साथ पास होना चाहिए. 45% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 40% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए. उम्मीदवार जो भी मार्च, अप्रैल 2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे भी इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (वन ईयर LLM डिग्री) उम्मीदवारों के पास एलएलबी डिग्री या समकक्ष नीचे दिए गए अंकों के अनुसार होनी चाहिए. 45% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 40% अंक या समकक्ष होनी चाहिए. अप्रैल, मई 2025 में योग्यता परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य हैं. फॉर्म के लिए देना होगा आवेदन शुल्क ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये (सामान्य श्रेणी के लिए) और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये है. Tags: Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed