68 साल का वह अंडरवर्ल्ड डॉन जिसने बार-बार मौत को दिया चकमा अब कहां है

Mumbai underworld Don Story: देश का वह अंडरवर्ल्ड डॉन, जिसके दुश्मनी और दोस्ती दोनों दाऊद इब्राहिम के साथ रही. वह अंडरवर्ल्ड डॉन जिस पर एक बार नहीं बार-बार हमले हुए, लेकिन वह हार बार जिंदा निकल जाता. वह डॉन अब 68 साल का हो गया है और इस समय भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पहरे में रह रहा है.

68 साल का वह अंडरवर्ल्ड डॉन जिसने बार-बार मौत को दिया चकमा अब कहां है