झारखंड: दुर्गा पूजा पर मंडरा रहे संकट के बादल मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका
झारखंड: दुर्गा पूजा पर मंडरा रहे संकट के बादल मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका
Jharkhand Weather News : मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका असर पूरे झारखंड में देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो ओडिशा से होकर छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा.
हाइलाइट्सबंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर एरिया बन रहा है.1 अक्टूबर से शुरू होकर 3 से 5 अक्टूबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश के आसार. मौसम वैज्ञानिकों ने दुर्गा पूजा आयोजकों को वाटरप्रूफ पंडाल बनाने की सलाह दी.
रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक तरफ सुबह के समय जहां धूप निकल रही है तो वहीं शाम होते होते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका असर पूरे झारखंड में देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो ओडिशा से होकर छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. जिसका असर दुर्गा पूजा में देखने को मिलेगा.
एक अक्टूबर से बारिश शुरू होगी और तीन से पांच अक्टूबर तक राज्यभर में भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक ने पूजा पंडालों को भी वॉटर प्रूफ पूजा पंडाल बनाने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने तीन और चार अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
वहीं झारखंड में मॉनसून की बात करें तो इस बार राज्य में मॉनसून का आगमन थोड़ा लेट से हुआ है. लेकिन दो से तीन के गैप पर अच्छी बारिश राज्य में देखने को मिल रही है. वहीं भारी बारिश होने की वजह से रांची और इसके आसपास के इलाकों के बांधों का वॉटर लेवल भी बढ़ गया है.
रुक्का डैम हो या पतरातू, गोंदा या फिर धुर्वा डैम, सभी में पानी लबालब भरा हुआ है. रांची के धुर्वा डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. आलम ये है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश से डैम के सभी फाटक भी खोलने पड़ सकते हैं. जाहिर है बारिश न केवल दुर्गा पूजा में बल्कि इसके बाद भी आफत ला सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Weather AlertFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 17:39 IST