कारगिल दिवस: शहीद नागेश्वर महतो के बेटे ने साझा किया पिता के साथ गुजरा बचपन

India Vs Pakistan: 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल में हुए युद्ध में सैकड़ों भारतीय सैनिकों ने जान गंवाई थी, उनमें से एक वीर सपूत रांची की धरती का भी था - नायब सूबेदार नागेश्वर महतो. जिन्होंने पाक सैनिकों से जंग के दौरान कारगिल की धरती पर वीरगति को प्राप्त किया था. इस बलिदान के 23 साल हो रहे हैं, पर परिवार को दुख से ज्यादा नागेश्वर महतो की शहादत पर फक्र है.

कारगिल दिवस: शहीद नागेश्वर महतो के बेटे ने साझा किया पिता के साथ गुजरा बचपन
हाइलाइट्सशहीद नागेश्वर महतो के परिजन याद करते हैं कि कारगिल युद्ध के समय उनकी पोस्टिंग में झांसी में थी. बड़े बेटे मुकेश ने आर्मी कैंपस के दिन याद करते हुए कहा कि वहां काफी डिसिप्लिन में रहना होता था. रांची. कारगिल युद्ध में देश के लिए शहादत देने वाले शूरवीरों के परिजनों के लिए हर लिहाज से आज गर्व का दिन है. शहीदों के परिजनों के चेहरे पर अगर दुख की छाया है तो साथ ही उनके चेहरे पर गर्व की चमक भी दिखती है. साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल में हुए युद्ध में सैकड़ों भारतीय सैनिकों ने जान गंवाई थी, उनमें से एक वीर सपूत रांची की धरती का भी था – नायब सूबेदार नागेश्वर महतो. जिन्होंने पाक सैनिकों से जंग के दौरान कारगिल की धरती पर वीरगति को प्राप्त किया था. इस बलिदान के 23 साल हो रहे हैं, पर परिवार को दुख से ज्यादा नागेश्वर महतो की शहादत पर फक्र है. परिजन याद करते हैं कि नागेश्वर महतो की आखरी पोस्टिंग 1999 में झांसी में थी. वे अपने बड़े बेटे को अपने साथ आर्मी एक्सरसाइज ट्रेनिंग में ले कर जाते थे. रोज सुबह-सुबह अपने बच्चों को दौड़ पर लेकर जाते थे और टैंकर्स में बैठा कर जानकारी साझा करते थे. शहीद नागेश्वर महतो के बड़े बेटे मुकेश ने तो आर्मी कैंपस के अंदर दिन याद किए. उन्होंने कहा कि कैंप में काफी डिसिप्लिन में रहना होता था. बता दें कि नागेश्वर महतो के 3 बेटे हैं, जिनमें से दो नामी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जब 13 जून 1999 को कारगिल वार के दौरान नागेश्वर महतो शहीद हो गए, उसके बाद उनका परिवार रांची आ गया. इसके बाद पूरे परिवार की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया और फिर समय के साथ जिंदगी आगे बढ़ती चली गई. 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस उन वीर शहीदों को नमन करने का दिन है. भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का दिन है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Kargil day, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 22:38 IST