मंत्री अधिकारी और बिजनेसमैन का घर पुरानी बात अब सीधे मंत्रालय पहुंची ED

Jharkhand News ईडी ने संजीव लाल और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी की रेड में 35 करोड़ से ऊपर की रकम की भी बरामदगी हुई थी तो वहीं जहांगीर और संजीव को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसी फेहरिस्त में ग्रामीण विकास विभाग के कई इंजीनियर, अधिकारी और पदाधिकारी ईडी की रडार पर हैं.

मंत्री अधिकारी और बिजनेसमैन का घर पुरानी बात अब सीधे मंत्रालय पहुंची ED
रांची. आपने अक्सर ईडी की रेड नेता-मंत्री, अधिकारी या किसी बिजनेसमैन के घर होते देखी होगी. लेकिन, इस बार ED की टीम करोड़ों रुपये के मामले में सीधे मंत्रालय में जांच करने पहुंच गई. दरअसल ग्रामीण विकास विभाग में फैले भ्रष्टाचार के जांच की आंच अब झारखंड मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. मंत्री के गिरफ्तार ओएसडी को लेकर ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय पहुंची है, जहां ईडी को टीम संजीव लाल के चैंबर को खंगाल रही है. फाइलों की बारीकी से जांच की जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल को रिमांड में लेने के बाद ईडी की टीम उसे लेकर झारखंड मंत्रालय स्थित संजीव लाल के चैंबर में पहुंची है जहां फाइलों को खंगाला जा रहा हैं. बता दें, ईडी ने संजीव लाल और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी की रेड में 35 करोड़ से ऊपर की रकम की भी बरामदगी हुई थी तो वहीं जहांगीर और संजीव को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसी फेहरिस्त में ग्रामीण विकास विभाग के कई इंजीनियर, अधिकारी और पदाधिकारी ईडी की रडार पर हैं. 3 इंजीनियर के ठिकानों पर दबिश ईडी के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के 3 इंजीनियर के ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है, जहां से कई अहम दस्तवेज ईडी ने बरामद किए है, जिसकी जांच ईडी के अधिकारी करते हुए साक्ष्यों का संकलन कर रहे है. वहीं इस दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां भी मिली है जिसमे ग्रामीण विकास विभाग के अंदर टेंडर और ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधी कई अहम जानकारियां मिली है. सामने आ रहे कई राज बता दें, ईडी के द्वारा गिरफ्तार विरेंद्र राम ने पूछताछ में पूर्व में ईडी को बताया था कि उसने करोड़ों रुपए जो कमीशन के थे OSD संजीव लाल को सौंप दिए थे. वहीं इस जांच में कई राज बेपर्दा हो रहे है. संजीव लाल के भ्रष्टाचार से उगाही की जा रहे पैसे के सोर्स और उन पैसों का कनेक्शन कहना कहना था. अब ईडी ये जानने का प्रयास कर रही है और यही वजह है संजीव और उसके नौकर जहांगीर को इसी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमे कई राज बाहर आ सकते है. Tags: Enforcement directorate, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed