आलमगीर आलम से 10-10 घंटे तक पूछताछ कर रही ED इन सवालों से हो रहे परेशान

ED Interrogation with Alamgir Alam: ईडी दफ्तर पहुंचे आलमगीर आलम ने कहा कि ईडी ने आज फिर बुलाया था तो आज फिर ईडी के सवालों का जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. फिलहाल इस बाबत कोई भी जानकारी नहीं दे सकता हूं.

आलमगीर आलम से 10-10 घंटे तक पूछताछ कर रही ED इन सवालों से हो रहे परेशान
रांची. झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम आज फिर एक बार ईडी के सवालों का जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. ईडी दफ्तर पहुंचे आलमगीर आलम ने कहा कि ईडी ने आज फिर बुलाया था तो आज फिर ईडी के सवालों का जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. फिलहाल इस बाबत कोई भी जानकारी नहीं दे सकता हूं. बता दें, मंगलवार को करीब 10 घंटे तक ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से पुछताछ हुई थी. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कई अहम और कड़े सवाल उनसे किए थे. जानकारी के अनुसार ED की टीम आलमगीर आलम से उनके ओएसडी संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में मिले कैश को लेकर पूछताछ कर रही है. ईडी आलमगीर आलम से उस कैश और उनकी संपत्ति से जुड़े सवालों का जवाब जानने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक ईडी के द्वारा जो सवाल आलमगीर आलम से की गए उनमें महत्वपूर्ण रूप से निम्न सवाल शामिल हैं. मंत्री से पूछे गए ये सवाल ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल को लेकर क्या जानते हैं? क्या इस कमीशन के खेल की जानकारी उन्हें थी? जहांगीर के घर से मिले पैसे के बारे में उन्हें क्या जानकारी है? विरेंद्र राम की गिरफ्तारी और जांच के बाद ईडी के सूचना से संबंधित पत्र जहांगीर के घर से मिले इस पर आपका क्या कहना है? आलमगीर आलम से ये भी पूछा गया कि उनके परिवार के आमदनी का दूसरा और क्या सोर्स है? ईडी की कार्रवाई में मिले 37 करोड़ से अधिक की रकम कमीशन के रुपए थे या कुछ और? मंत्री इस तरह दे रहे जवाब जानकारी के अनुसार संजीव लाल के पास मिली अकूत संपत्ति और गतिविधियों को लेकर भी आलमगीर आलम से सवाल किए गए. विरेंद्र राम से जुड़े सवाल और ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियरों को लेकर भी सवाल आलमगीर आलम से किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इन सवालों के कई जवाब आलमगीर आलम ने ईडी को दिए तो कई सवालों पर जानकारी न होने का हवाला भी दिया गया है. कैश कांड में मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ शुरू, समय से पहले पहुंच गए थे ED दफ्तर, इन सवालों का देना होगा जवाब! जानें क्या है पूरा मामला बता दें, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 32 करोड़ से अधिक की रकम की बरामदगी हुई थी जबकि इस पूरे मामले में हुई छापेमारी में ईडी ने 37 करोड़ से अधिक की रकम को बरामद किया था. मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम ने भी ईडी को कई अहम जानकारियां दी थी, जिसमे वीरेंद्र राम के द्वारा बताया गया था कमीशन का करोड़ों रुपया उन्होंने संजीव लाल को दिया था. इस मामले के जांच के क्रम में ईडी ने संजीव लाल और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमे ईडी ने करोड़ों रुपए बरामद किए तो वहीं इस मामले में संजीव और जहांगीर को गिरफ्तार किया. वहीं संजीव लाल और जहांगीर से पुछताछ में ये बाते भी सामने आई है कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन का खेल चलता है. वहीं इस खेल में इंजीनियर से लेकर वरीय अफसर और नेतागण भी शामिल है. ऐसे में ईडी संजीव और जहांगीर के बयान में आई बातों को लेकर आलमगीर आलम से पूछताछ कर रही है. Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed