जिसका कोई नहीं उसका तो सोनू सूद है यारो पढ़ें जमशेदपुर की नीलांजना की कहानी
जिसका कोई नहीं उसका तो सोनू सूद है यारो पढ़ें जमशेदपुर की नीलांजना की कहानी
Jharkhand News: जमशेदपुर की नीलांजना के पास स्कूल जाने के लिए साइकिल नहीं थी. स्कूल का रास्ता जर्जर होने के साथ-साथ कीचड़ भरा था. यह बच्ची किसी तरह पैदल स्कूल जाना-आना करती थी. उसकी गुहार पर सोनू सूद ने उसे अपनी मनपसंद खरीदने के लिए कहा और अब बच्ची के मामा ने सोनू सूद की मदद से उसके लिए नई साइकिल खरीद दी है. बच्ची के चेहरे पर खुशी झलक रही है.
जमशेदपुर. एक अनाथ बच्ची के चेहरे पर आज खुशी झलक रही है. उसकी खुशी की वजह बने हैं सोनू सूद. इस बच्ची के पास स्कूल जाने के लिए साइकिल नहीं थी. घर से स्कूल जाने का रास्ता जर्जर होने के साथ-साथ कीचड़ भरा था. यह बच्ची किसी तरह पैदल स्कूल जाना-आना करती थी. उसकी गुहार पर सोनू सूद ने उसे अपनी मनपसंद खरीदने के लिए कहा और अब बच्ची के मामा ने सोनू सूद की मदद से उसके लिए नई साइकिल खरीद दी है. बच्ची के चेहरे पर खुशी झलक रही है.
इस बच्ची का नाम है नीलांजना पॉल. उम्र 10 साल. कक्षा 4 में पढ़ती है वह. नीलांजना के जन्म के बाद ही उसके पिता घर छोड़ कर चले गए. दो साल पहले मां ने दूसरी शादी कर ली. अब बच्ची अपने मामा के घर पर रहती है और वहीं से पढ़ाई कर रही है. मामा की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं की वे नीलांजना को सारी सुविधा दे सकें.
नीलांजना पॉल आदित्यपुर के श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 तक पढ़ पाई. स्कूल में फीस जमा करने के लिए मामा के पास पैसे नहीं थे. तब मामा ने विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि वह इस बच्ची को पढ़ाना चाहते हैं, इसलिए उनकी मदद की जाए. उन्होंने सभी को बताया था कि स्कूल में फीस जमा नहीं कर पाने के कारण बच्ची का नाम काट दिया गया है. नाम कटने से बच्चे ज्यादा उदास हो गई थी. कई जगह से गुहार लगाने के बाद जिला प्रशासन की मदद से कक्षा 4 में उसके पढ़ने की व्यवस्था कर दी गई. लेकिन स्कूल आने-जाने में परेशानी थी रास्ते में कीचड़ गंदगी और जो सड़क होने के कारण साइकिल के लिए सोनू सुद से गुहार लगाई और आज साइकिल भी मिल गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Sonu soodFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 16:31 IST