भारत ने फिर यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया कहा- ये युग युद्ध का नहीं

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा नए सिरे से सैनिकों को इकट्ठा करने का आदेश देने और अपने देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से भी न झिझकने की घोषणा.

भारत ने फिर यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया कहा- ये युग युद्ध का नहीं
नई दिल्ली: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा नए सिरे से सैनिकों को इकट्ठा करने का आदेश देने और अपने देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से भी न झिझकने की घोषणा के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को भारत (India) ने यूक्रेन (Ukraine) में शत्रुता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत ने (रूस और यूक्रेन के बीच) दुश्मनी को तत्काल समाप्त करने और संघर्ष को बातचीत एवं कूटनीति के जरिये हल करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.’’ VIDEO: भाषण के बाद फिर हुई गलती, मंच पर कंफ्यूज दिखे जो बाइडेन? सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह समरकंद में पुतिन के साथ बैठक के दौरान शत्रुता खत्म करने की आवश्यकता दोहराई थी. पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के रूस नियंत्रित हिस्सों में जनमत संग्रह कराने की योजना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, ‘‘देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में भारत की स्थिति स्पष्ट और सुसंगत रही है.’’ मोदी ने समरकंद में पुतिन से कहा था, ‘‘मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का नहीं है और हमने आपसे कई बार फोन पर बात की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद ऐसी चीजें हैं जिससे दुनिया प्रभावित होती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 23:50 IST