मानसून में यात्रियों को बड़ा झटका यूपी में इस रूट की 60 ट्रेन कैंसिल जानें का

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ वऔर रोजा- सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग काम आगामी 7 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जाएगा. इस कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है.

मानसून में यात्रियों को बड़ा झटका यूपी में इस रूट की 60 ट्रेन कैंसिल जानें का
मुरादाबाद. शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए 7 जुलाई से मेगा ब्लॉक लागू होगा. सूत्रों के अनुसार 1 महीने तक चलने वाले मेगा ब्लॉक के दौरान मुरादाबाद होते हुए गुजरने वाली 60 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है. 30 अन्य ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा. जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया जाएगा. 7 जुलाई से शुरू होने वाला यह मेगा ब्लॉक 5 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ वऔर रोजा- सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग काम आगामी 7 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जाएगा. इस कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है. जिसके चलते मुरादाबाद रूट की 60 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. रिमॉडलिंग के चलते 96 ट्रेनें प्रभावित होंगी. रेलवे प्रशासन द्वारा रद की गई प्रमुख ट्रेन ट्रेन नंबर 15119-20-जनता एक्सप्रेस- 23 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर -12492-जम्मू-बरौनी-26 जुलाई व दो अगस्त ट्रेन नंबर-14241-42-नौचंदी एक्सप्रेस-22 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-12491-बरौनी से जम्मू-28 जुलाई व 4 अगस्त ट्रेन नंबर-13257-58-दानापुर-आंनद विहार-एक से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-15211-दरभंगा-अमृतसर-23 जुलाई से 4 अगस्त ट्रेन नंबर-15011-12-लखनऊ-चंडीगढ़-31 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-15212-अमृतसर-दरभंगा-25 जुलाई से 6 अगस्त ट्रेन नंबर-15074-73-टनकपुर-सिंगरौली-31 जुलाई व 2 व 5 अगस्त ट्रेन नंबर-22423-गोरखपुर-अमृतसर-22 व 29 जुलाई व 5 अगस्त ट्रेन नंबर-15125-28-काशी विश्वनाथ-31 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-22424-अमृतसर-गोरखपुर-21 व 28 जुलाई व 4 अगस्त ट्रेन नंबर-12203-04-गरीब रथ-3 अगस्त से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-14603-सहरसा से अमृतसर-27 जुलाई व दो अगस्त ट्रेन नंबर-15909-10-अवध आसाम-29 जुलाई से 4 अगस्त ट्रेन नंबर-22453-राज्यरानी एक्सप्रेस-31 जुलाई से 5 अगस्त व एक से 6 अगस्त 15654-53 ट्रेन नंबर-लोहित एक्सप्रेस-31 जुलाई व 2 अगस्त ट्रेन नंबर-14235-36-बनारस-बरेली-1 अगस्त से 5 अगस्त तक व 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ट्रेन नंबर-15531-32-सहरसा-अमृतसर-21 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-12407-08-न्यूजलपाईगुड़ी से अमृतसर-24,31 जुलाई व 7 अगस्त और 19, 26 जुलाई व 2 अगस्त ट्रेन नंबर-14307-08-प्रयागराज से बरेली-1 अगस्त से 5 अगस्त तक ट्रेन नंबर-15043-लखनऊ-काठगोदाम-1 अगस्त से 5 अगस्त तक ट्रेन नंबर-15044-1 अगस्त से 5 अगस्त तक ट्रेन नंबर-15655-56-कामाख्या-आनंद विहार-21 व 28 जुलाई व 24 व 31 जुलाई ट्रेन नंबर-04379-90-रोजा-बरेली-22 जुलाई से 6 अगस्त ट्रेन नंबर-05459-60-सीतापुर-शाहजहांपुर-22 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-04306-05-बालामऊ-शाहजहांपुर-21 जुलाई से 5 अगस्त ट्रेन नंबर-15904-03-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़-31 जुलाई व 4 अगस्त और 29 जुलाई व 2 अगस्त ट्रेन नंबर-04337-38-शाहजहांपुर-सीतापुर-22 जुलाई से 6 अगस्त Tags: Indian Railway news, Local18, Moradabad News, Train cancellation, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed