बिहार झारखंड यूपी और छत्तीसगढ़ में बारिश कम कैसा है अन्य इलाकों का हाल
बिहार झारखंड यूपी और छत्तीसगढ़ में बारिश कम कैसा है अन्य इलाकों का हाल
इस वक्त पूरे देश में मानसून सक्रिय है. लेकिन, कई इलाकों में काफी अधिक तो कुछ इलाकों में काफी कम बारिश हो रही है. दक्षिण के राज्यों में बहुत अधिक बारिश हुई है.
इस वक्त पूरा देश मानसूनी बारिश की चपेट में है. लेकिन, कई इलाकों में भारी तो कई जगहों पर काफी कम बारिश हो रही है. इस कारण कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे जैसी स्थिति बनती जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु में इस सीजन में औसत से करीब-करीब डबल बारिश हो रही है. वहीं झारखंड-बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश रिपोर्ट की जा रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक जून से 20 जुलाई के बीच झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और बिहार में 20 से 49 फीसदी तक बारिश में कमी देखी देखी गई. वहीं दक्षिण के चार राज्यों सहित छह राज्यों में औसत से काफी अधिक बारिश देखी गई. राज्यवार देखें तो झारखंड में इस बार 49 फीसदी तक कम बारिश हुई है. वहीं तमिलनाडु में 83 फीसदी अधिक बारिश हुई है. हालांकि पूरे देश के संदर्भ में देखें तो औसत बारिश में केवल एक फीसदी कमी है.
इस बार उत्तर-पश्चिम इलाके में 14 फीसदी, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 12 फीसदी की कमी देखी गई. हालांकि बीते तीन-चार दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में ठीक ठाक बारिश होने की संभावना है.
गुजरात में भारी बारिश
इस बीच गुजरात में बुधवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण नदियों में जलस्तर बढ़ गया और बांधों से पानी बाहर आने लगा. इससे राज्य के कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया. राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जैसे गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
हिमाचल में येलो अलर्ट
उत्तर भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई भारी बारिश के कारण 15 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार को ठीकठाक बारिश हुई.
राजस्थान में भी अच्छी बारिश
राजस्थान में धौलपुर जिले में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई. इस दौरान धौलपुर के सरमथुरा में 120 मिमी, अलवर के बहादुरपुर में 96 मिमी, राजगढ़ में 85 मिमी, जयपुर के शाहपुरा में 75 मिमी, अलवर में 66 मिमी व हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
दक्षिण में अलर्ट
उधर, दक्षिण में आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों और पुडुचेरी के यानम में अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) के कुछ हिस्सों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के यानम में जहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं अगले पांच दिनों यानी 28 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
Tags: Delhi Rain, Monsoon newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed