यूपी में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएगी बीजेपी 2800 नेताओं को मिलेगा बड़ा इनाम

UP Politics: लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शनके बाद यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुट बीजेपी अब अपने नाराज कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. बीजेपी शहरी निकायों में 2805 कार्यकर्ताओं को मनोनीत करने जा रही है.

यूपी में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएगी बीजेपी 2800 नेताओं को मिलेगा बड़ा इनाम
हाइलाइट्स बीजेपी ने बड़े पैमाने पर पर कार्यकर्ताओं को शहरी निकाय में मनोनीत करने की योजना बनाई है पूरे प्रदेश में कुल 2805 कार्यकर्ताओं को शहरी निकायों में पार्षद और सभासद के तौर पर मनोनीत किया जाएगा लखनऊ. लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूपी बीजेपी और योगी सरकार परिणामों की समीक्षा में जुटी है. यूपी में 62 से घटकर 33 सीटों पर सिमटी बीजेपी की हार के पीछे की एक वजह कार्यकर्ताओं की नारजगी भी मानी जा रही है. अब यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद में जुट गई है. इसके लिए बड़े पैमाने पर पर कार्यकर्ताओं को शहरी निकाय में मनोनीत करने की योजना बनाई गई है. साथ ही कहा गया है कि उन कार्यकर्ताओं का नाम भेजा जाए जो जमीन से जुड़े हैं न कि किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी की सिफारिश वाले नाम. जानकारी के मुताबिक कुल 2805 कार्यकर्ताओं को शहरी निकायों में पार्षद और सभासद के रूप में मनोनीत किया जाएगा. इसके लिए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्षों और प्रभारियों से लखनऊ में मुलाक़ात कर निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनको लेकर भी ख़ास रणनीति पर चर्चा की गई. क्षेत्रीय अध्यक्षों और प्रभारियों को ही मनोनीत होने वाले पार्षदों के नामों का चयन करना है. खासकर ऐसे कार्यकर्ताओं के नामों को भेजना है जो जमीन से जुड़े हों. साथी ही जातीय समीकरण का भी खास ख्याल रखना है. मनोनीत होने वाले कार्यकर्ताओं का फार्मूला  यूपी में 17 नगर निगम है. हर नगर निगम में 10-10 पार्षदों का मनोनयन होगा. इस लिहाज से यह संख्या 170 हुई. इसी तरह प्रदेश में नगर पालिकाओं की संख्या 200 है, इनमें 5-5 सभासद मनोनीत होंगे. यानी यह संख्या 1000 हुई. नगर पंचायतों की संख्या 545 हैं, इनमें 3-3  सभासद मनोनीत होंगे. इनकी संख्या 1635 होगी. इस तरह कुल 2805 पार्षदों और सभासदों को मनोनीत किया जाएगा. Tags: Lucknow news, UP politicsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed